जयपुर. मंगलवार को नैनवा एसडीएम कैलाश चंद गुर्जर को प्रदेश सरकार ने एयरगन से फायरिंग करने के कारण निलंबित कर दिया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार उनके इस आचरण को अशोभनीय मानते हुए तत्काल निलंबित किया गया है.
एसडीएम को गहलोत सरकार ने किया सस्पेंड बता दें कि उन्हें राजस्थान सिविल सेवा 1958 के नियम 13 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही उन्हें अब कार्मिक विभाग में अपनी उपस्थिति देनी होगी.
जानकारी के अनुसार बून्दी और टोंक जिले की अंतिम सीमा पर बसे कचरावता गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर स्थित पेट्रोल पम्प पर कैलाश गुर्जर की ओर से फायरिंग करने का मामला सामने आया है. वहीं घटना की सूचना से आस पास के क्षेत्र में हडकम्प मचा गया. पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिलने पर उनियारा थानाधिकारी, नगर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया.
पढ़ें: जयपुर के कोटपूतली में दोपहर में भी धुंध के चलते थम गई ट्रैफिक, एएसपी ने सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पैट्रोल पम्प के चौकीदार त्रिलोक सैनी और डम्पर चालक सत्यारायण ने बताया की एक लाल बत्ती लगी गाड़ी आई, जिसमें आगे चालक और पीछे दो लोग बैठे हुये थे. इनमें से एक ने उससे डम्पर में आई गिट्टी का रवन्ना मांगा. जिस पर गाड़ी में रखा रवन्ना दिखाया गया. इसके बाद गाड़ी मे बैठे एक ने पानी के ड्रम पर एक के बाद एक दो फायर कर दी. जिससे ड्रम मे छेद हो गया.
वहीं दूसरी ओर उनियारा थानाधिकारी भवरलाल ने बताया कि टोंक कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे. यहां आकर डम्पर चालक और चौकीदार त्रिलोक सैनी से मामले की जानकारी ली. जानकारी लेने पर पता चला कि गाड़ी नैनवा उपखंड कार्यालय की थी और उपखंड अधिकारी की ओर से फायरिगं की गई थी. जिसके बाद जांच टीम नैनवा पहुंची, जहां कैलाश गुर्जर ने बताया कि उन्होंने शौकिया तौर पर निशाना सिखने के लिए फायरिगं की थी. उनका किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.