जयपुर.राजस्थान में रीट परीक्षा पेपर लीक मामला विवादों में और सियासी सुर्खियों में रहा, लेकिन उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक (UP TET Paper leak) होने पर तुरंत परीक्षा निरस्त कर दी गई और दोषियों पर कार्रवाई के साथ वसूली के भी निर्देश हुए. अब राजस्थान भाजपा के नेता प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Government) को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से सबक लेने की नसीहत दे रही है.
पढ़ें- REET 2016 और 2018 में ST वर्ग के 550 पद अभी भी खाली, इन्हें REET 2021 के बैकलॉग में जोड़ने की मांग तेज
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने परीक्षा में धांधली की जानकारी मिलते ही बिना मांग के ही परीक्षा निरस्त कर दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह तक निर्देश दे दिए कि जो इस धांधली के दोषी गुनाहगार है उनसे इस पूरी परीक्षा में हुए खर्चे की वसूली भी होगी और सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
यूपी सरकार से सबक लें गहलोत सरकार रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में रीट परीक्षा में पेपल लीक हुआ और धांधली करने वाले गुनाहगार भी सामने आए, लेकिन न तो सरकार ने परीक्षा निरस्त की और न ही इस मामले के गुनाहगारों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई हुई. उन्होंने यह तक आरोप लगाया कि राजस्थान में परीक्षा परिणाम जारी किए गए, जिसमें धांधली हुई है.
गुनाहगारों पर होगी सख्त कार्रवाई तभी थमेंगे अपराध
शर्मा ने अपने बयान में कहा कि जब तक अपराधियों में कानून का डर नहीं होगा तब तक वे प्रदेश में अपराध नहीं छोड़ेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को चाहिए कि वे रीट परीक्षा धांधली और पेपर लीक में सामने आए गुनाहगारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दें. साथ ही जांच में जुटी एसओजी को भी निर्देशित करें कि इस धांधली में जिन-जिन के तार जुड़े हैं उनकी तह तक पहुंच कर कानूनी कार्रवाई करें.