राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य स्तरीय वॉर रूम का गठन, 7 अधिकारियों को दिया जिम्मा

राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए राज्य स्तरीय वॉर रूम (State level war room on COVID-19) का गठन किया है. इस वॉर रूम की जिम्मेदारी सात उच्च अधिकारियों को दी गई है. प्रमुख शासन सचिव (गृह) ने जारी किए आदेश.

corona case in rajasthan,  state level war room
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य स्तरीय वॉर रूम का गठन

By

Published : May 14, 2021, 8:28 PM IST

Updated : May 14, 2021, 9:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए गहलोत सरकार ने राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष का गठन किया है. इस नियंत्रण कक्ष में 7 उच्च अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. यह अधिकारी हर दिन की रिपोर्ट गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव को देंगे. प्रमुख शासन सचिव (गृह) ने आदेश जारी कर COVID-19 की स्थिति से निपटने के लिए राज्य स्तर पर एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष (वार रूम) का गठन के निर्देश दिए हैं.

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य स्तरीय वॉर रूम का गठन

पढे़ं: Rajasthan Corona Update: 14,289 नए मामले आए सामने, 155 मरीजों की मौत

वार रूम में भारतीय पुलिस सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी निरन्तर कार्यरत हैं. इस वार रूम द्वारा जिलों से महत्वपूर्ण सूचनाएं संकलित की जा रही हैं. इन सूचनाओं का उपलब्ध संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए विश्लेषण कर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक अधिकारी अपनी रिपोर्ट प्रमुख शासन सचिव, गृह को प्रस्तुत करेंगे ताकि इस संबंध में वांछित आवश्यक कार्यवाही सक्षम स्तर से की जा सके.

इन टीम में सुदेश अग्रवाल, संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांखिकी निदेशालय, नारायण पालीवाल संयुक्त निर्देशक आयोजना, रणवीर सिंह संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांखिकी निदेशालय, प्रवीण झा, संयुक्त निदेशक आयोजना, धनपाल खंगार, संयुक्त निदेशक आयोजना, विकास मीना, संयुक्त निदेशक आयोजना, आकाश पाठक, संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय. ये सभी अधिकारी राजस्थान में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नजर रखेंगे.

Last Updated : May 14, 2021, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details