जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने अलवर विमंदित नाबालिग प्रकरण में केंद्र सरकार को सीबीआई जांच की अनुशंसा भेजी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने (CBI Investigation in Alwar Atrocity Case) का निर्णय लिया गया था.
इस निर्णय के बाद गृह विभाग ने सोमवार को प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को अनुशंसा भेज दी है. अब सीबीआई इस मामले की समीक्षा कर तय करेगी कि उन्हें जांच करनी है या नहीं.
पढ़ें :अलवर की बेटी : पीड़िता से मिलीं महिला सामाजिक कार्यकर्ता, कहा- मदद नहीं, न्याय मिले...सलाखों के पीछे हो गुनहगार
पढ़ें :अलवर विमंदित बालिका प्रकरण : गहलोत सरकार के खिलाफ BJP का 'हल्ला बोल', प्रियंका गांधी के लिए कही ये बड़ी बात...
हम आपको बता दें कि अलवर में विमंदित नाबालिग बच्ची के मामले की जांच (Alwar Minor case) को लेकर बीजेपी लगातार सवाल उठा रही थी. बीजेपी ने इस मामले में आरोप लगाया था कि जांच पर पुलिस की ओर अलग-अलग बयान आ रहे हैं. बार-बार सरकार के यू-टर्न पर बीजेपी ने निष्पक्ष जांच पर संदेह जताया था और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.