जयपुर. गोवंश में लम्पी डिजीज संक्रमण लगातार फैल रहा है. इस बीमारी से गोवंश को बचाने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार जन जागरूकता अभियान (awareness campaign on lumpy disease in Rajasthan) चलाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले में 29 अगस्त से दौरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ सीएम गहलोत आज वीसी के जरिए वार्ड पंच से लेकर सांसद तक से वीसी के जरिए संवाद कर रहे हैं. इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ होने वाली राष्ट्रव्यापी रैली की रणनीति पर भी चर्चा हुई.
कैबिनेट में चर्चा:इससे पहले एक प्रेस ब्रीफ में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि पशुओं में महामारी का रूप ले चुके लंपी रोग को लेकर मंत्रियों को जिलों में जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम गहलोत ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वो 29 अगस्त को अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर लंपी रोग को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाएं. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गोवंश को बचाना सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इसके लिए गंभीर हैं. चिकित्सा पद्धतियों के साथ-साथ घरेलू और प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए भी पशुओं का इलाज किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.
पढ़ें:लंपी डिजीज की रोकथाम के लिए भीलवाड़ा डेयरी ने खरीदी एक लाख वैक्सीन, लगेगी मुफ्त
30 लाख रजिट्रेशन हुए: प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा को 29 अगस्त को प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक का भी आगाज हो रहा है. जिसमें सभी मंत्रियों विधायकों जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक भागीदारी निभाने के निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए हैं. ग्रामीण ओलंपिक में 30 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने कहा कि खेल के जरिए हम आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं. ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हर वर्ग, हर उम्र, हर जाति धर्म के लोग खेल खेलेंगे. खेल ही एक ऐसा जरिया है जिससे आपसी मनमुटाव को खत्म कर प्रेमभाव बनाया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो इस खेल में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराएं.