जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अपने निवास पर कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक ली. कोविड -19 की समीक्षा और कोरोना वैक्सीन की तैयारियों से संबंधित बैठक में निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी के वक्त स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए दीपावली पर सरकार ने जो कदम उठाए थे, उसी प्रकार का सख्त निर्णय नए साल के लिए लिया जाए.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़: साल के आखिरी और नए साल के पहले दिन श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे सांवलिया सेठ के दर्शन
सीएम अशोक गहलोत ने अपील की है कि प्रदेशवासी नए साल का जश्न अपने घर में परिवार के साथ मनाएं, भीड़भाड़ से बचें और आतिशबाजी ना करें. ये खुद के और दूसरों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना को लेकर सभी राज्यों के लिए जो निर्देश आए हैं, राजस्थान उसकी कड़ाई से पालना करेगा.
बैठक में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि हमारी तैयारी पूरी होनी चाहिए. टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक सेंटर्स चिन्हित किए जाएं और प्रदेश के हर जिले में ब्लॉक स्तर तक कोआर्डिनेशन सुनिश्चित किया जाए. सीएम गहलोत ने अधिकारियों को निर्णय की गाइडलाइंस जारी करने के भी निर्देश दिए. बैठक में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, सीएस निरजंन आर्य और कोर ग्रुप के अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें:डूंगरपुर: धूमधाम से मनाया गया वागड़ संत गोविंद गुरु के 162वां जन्मोत्सव
बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने दिवाली पर आतिशबाजी पर रोक लगा दी थी. इसी रोक को नए साल में भी बरकार रखने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए साल पर होने वाले समारोह भी आयोजित नहीं करने की अपील की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को घरों में रहकर ही नया साल सेलिब्रेट करने के लिए कहा है.