राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Khachariyawas Comment for Consumer Rights : उपभोक्ताओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए बड़ी कंपनियों पर कसा जाएगा शिकंजा...

पूरे देश में शुक्रवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जा रहा है. जयपुर के योजना भवन में भी इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में शिरकत करने पहुंचे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकार (Khachariyawas Comment for Consumer Rights) मिलने चाहिए और इसके लिए बड़ी कंपनियों पर शिकंजा कसा जाएगा.

Khachariyawas Comment for Consumer Rights
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Dec 24, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 5:46 PM IST

जयपुर. राजधानी में योजना भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (National Consumer Day 2021) पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ. समारोह में खाद्य विभाग के शासन सचिव नवीन जैन, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक अनिल अग्रवाल सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.

इस अवसर पर समारोह का सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया. समारोह में उपभोक्ताओं के उनके अलग-अलग तरह के अधिकारों के बारे में पूरी जानकारी दी गई. इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना भारत और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. उपभोक्ताओं को कई तरह के अधिकार मिले हुए हैं और उनकी सख्ती से पालना कराना हमारा कर्तव्य है.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास...

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 1 जनवरी से राजस्थान में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान तो चलाया जाएगा. इसके अलावा विभाग भी अपना काम करेगा. मंत्री ने कहा कि हर अधिकारी से महीने में रिपोर्ट ली जाएगी कि उसने किस तरह की कार्रवाई की. छोटे दुकानों पर तो कार्रवाई होती है, अधिकारी को बड़ी-बड़ी कंपनियों और ग्रुप की भी जांच (Khachariyawas Action Plan on Big Companies) करनी होगी. अधिकारी वहां जाकर जांच करेगा कि कंपनी में किस तरह का माल बन रहा है और किस तरह की पैकिंग की जा रही है. तोल सही है और सामान पर एमआरपी लिखी हो, इसकी जांच भी अधिकारी को करनी होगी. इसकी रिपोर्ट विभाग को हर महीने देनी होगी.

पढ़ें :Food items in Rajasthan: खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिए संकेत, राशन की दुकानों पर सस्ती दरों पर मिलेगी साबुन और खाद्य सामग्री

पढ़ें :उम्मीदों पर खरा उतरना और जुबान के लिए जान दे देना मेरी आदत : प्रताप सिंह खाचरियावास

खाचरियावास ने कहा कि अब उपभोक्ताओं के अधिकारों को लेकर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा. न तो मिलावटखोर बचेगा और न ही कम तोलने वाला और न गड़बड़ करने वाला बचेगा. कार्यक्रम की मुख्य थीम 'ग्राहक अपने अधिकारों को जानें' रखी गई. उपभोक्ता दिवस पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को समारोह में पुरस्कार भी दिए गए.

Last Updated : Dec 24, 2021, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details