जयपुर. राजधानी में योजना भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (National Consumer Day 2021) पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ. समारोह में खाद्य विभाग के शासन सचिव नवीन जैन, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक अनिल अग्रवाल सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.
इस अवसर पर समारोह का सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया. समारोह में उपभोक्ताओं के उनके अलग-अलग तरह के अधिकारों के बारे में पूरी जानकारी दी गई. इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना भारत और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. उपभोक्ताओं को कई तरह के अधिकार मिले हुए हैं और उनकी सख्ती से पालना कराना हमारा कर्तव्य है.
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 1 जनवरी से राजस्थान में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान तो चलाया जाएगा. इसके अलावा विभाग भी अपना काम करेगा. मंत्री ने कहा कि हर अधिकारी से महीने में रिपोर्ट ली जाएगी कि उसने किस तरह की कार्रवाई की. छोटे दुकानों पर तो कार्रवाई होती है, अधिकारी को बड़ी-बड़ी कंपनियों और ग्रुप की भी जांच (Khachariyawas Action Plan on Big Companies) करनी होगी. अधिकारी वहां जाकर जांच करेगा कि कंपनी में किस तरह का माल बन रहा है और किस तरह की पैकिंग की जा रही है. तोल सही है और सामान पर एमआरपी लिखी हो, इसकी जांच भी अधिकारी को करनी होगी. इसकी रिपोर्ट विभाग को हर महीने देनी होगी.