राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, गहलोत सरकार ने 11 IAS और 5 IPS बदले

राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार देर रात को 11 आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारी के तबादले की सूची जारी कर दी. इन महत्वपूर्ण तबादला सूची में आईपीएस बीएल सोनी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में महानिदेशक बनाया गया है. वहीं डूंगरपुर के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों को बदल दिया गया हैं.

jaipur news, jaipur hindi news
गहलोत सरकार ने देर रात 11 आईएएस और 5 आईपीएस बदले

By

Published : Oct 6, 2020, 8:05 AM IST

जयपुर. राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार देर रात को 11 आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारी के तबादले की सूची जारी कर दी. इन महत्वपूर्ण तबादला सूची में आईपीएस बीएल सोनी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में महानिदेशक बनाया गया है. वहीं डूंगरपुर के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों को बदल दिया गया हैं.

क्रमिक विभाग की ओर से जारी आदेश में अनुसार आईपीएस बीएल सोनी को महानिदेशक जेल से महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजीव दासोत को महानिदेशक ग्रह राजस्थान से महानिदेशक जेल जयपुर, उत्कल रंजन साहू को महानिदेशक पुलिस आयोजना आधुनिकीकरण और कल्याण जयपुर से महानिदेशक गृह रक्षा जयपुर, कालूराम रावत को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय और यातायात जोधपुर से पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर, जय यादव को पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर से पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंःशर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज

इसी तरह से आईएएस अपर्णा अरोड़ा को प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा और भाषा पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज प्रारंभिक शिक्षा विभाग जयपुर, रोली सिंह को प्रमुख आवासीय आयुक्त नई दिल्ली, हेमंत कुमार गेरा को शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, विकास सीताराम भाले को आयुक्त पर्यटन विभाग और प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर, मंजू राजपाल को शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, सिद्धार्थ महाजन को शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग जयपुर, पी रमेश को संभागीय आयुक्त उदयपुर, रोहित गुप्ता को प्रबंधन आयुक्त और पदेन निदेशक बंदोबस्त जयपुर, विश्व मोहन शर्मा को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, कानाराम को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, सुरेश कुमार ओला को जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर लगाया गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details