जयपुर.राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि डिस्कॉम की खराब माली हालत का असर प्रदेश के एक करोड़ 53 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाओं पर पड़ेगा. राठौड़ ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के समय उदय योजना के तहत वित्तीय सुधार करते हुए साल 2017-18 में प्रदेश के तीनों जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम पर 68 हजार करोड़ रुपये का कर्जा समायोजित करने के बाद केवल 20 हजार करोड़ रुपये का कर्जा बाकी छोड़ा था, लेकिन दुर्भाग्य है कि वर्तमान में कर्जा कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद 20 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 87 हजार करोड़ रुपये तक का हो गया है.
राजेंद्र राठौड़ ने अपने बयान में कहा कि ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का बजट आधा करने से उपभोक्ताओं की सेवा से जुड़े कार्यों पर इसका सीधा असर पड़ेगा और नए उपकरण और सामान की खरीद समय पर नहीं होने से उपभोक्ताओं से जुड़ी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान होना मुश्किल है.