राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा दक्षिण में बोर्ड बनाने के लिए गहलोत सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी: सतीश पूनिया - Municipal Corporation 2020

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव में गहलोत सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को अपमान किया है.

Rajasthan Municipal Corporation Election 2020, Satish Poonia targeted Congress
सतीश पूनिया

By

Published : Nov 11, 2020, 12:01 AM IST

जयपुर. प्रदेश के 6 नगर निगमों में मंगलवार को महापौर के चुनाव संपन्न हो गए. इन चुनावों में सत्ता के दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस भाजपा के निशाने पर रही. मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कोटा में गहलोत सरकार और मंत्री शांति धारीवाल ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है.

पूनिया ने कहा कि कोटा नगर निगम के महापौर चुनावों में गहलोत सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लोकतंत्र का अपमान किया है. निर्दलीय पार्षदों के परिजनों को बंदी बनाकर और भाजपा समर्थकों के यहां प्रशासन का दुरुपयोग कर साम, दाम, दंड, भेद के साथ लोकतंत्र का गला घोंटने का षड्यंत्र रचा. उन्होंने कहा कि कोटा में जो लाठीचार्ज हुआ, वह इस बात का सबूत है कि कांग्रेस के लोगों ने पार्षदों पर दबाव बनाया है.

पढ़ें-कांग्रेस ने बोर्ड बना तो लिया है, लेकिन ज्यादा दिन चला नहीं पाएगी : कुसुम यादव

शांति धारीवाल ने किया सत्ता का दुरुपयोग

कोटा दक्षिण नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए मंत्री शांति धारीवाल ने सत्ता का दुरूपयोग कर भाजपा समर्थित निर्दलीय पार्षद लेखराज योगी के परिजनों को परेशान किया. भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए. लेखराज के परिजनों को पुलिस के जरिए डराया धमकाया गया. उसके माता-पिता को भोपाल से लेकर इंदौर तक और जयपुर ले जाकर बेवजह परेशान किया गया.

लेखराज योगी के माता-पिता को बस के आगे कर दिया

पूनिया ने कहा कि 8 नवंबर को लेखराज योगी के मित्र और भाजपा कार्यकर्ता छावनी निवासी दिनेश कश्यप की मेडिकल की दुकान को सीज कर दिया गया. दिनेश कश्यप के परिवार को भी परेशान किया गया. महापौर चुनाव के दिन दादाबाड़ी चौराहे सीआईडी सर्किल पर जब भाजपा पार्षदों और भाजपा समर्थित निर्दलीय पार्षद मतदान स्थल नगर निगम पहुंचे तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं असामजिक तत्वों ने बस को रोकने का प्रयास किया. बस के आगे लेखराज योगी के माता-पिता को आगे कर दिया गया.

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग

सतीश पूनिया ने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर महापौर चुनाव के एनवक्त पहले नगर विकास न्यास कोटा की ओर से भाजपा नेता हितेन्द्र शर्मा हित्तू की आवास योजना पर रविवार को आनन-फानन में कार्रवाई की गई और मकानों पर बुलडोजर चला दिया. गैर-आवसीय योजना बताकर नगर विकास न्यास का बोर्ड लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details