जयपुर. प्रदेश में गहलोत सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. जिसके बाद सरकार कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अंतिम विकल्प के रूप में संपूर्ण लॉकडाउन जैसा कड़ा फैसला लेने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि आज देर रात से प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
हालांकि, संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला सरकार 5 सदस्यीय मंत्रिमंडल समूह की रिपोर्ट के बाद ही लेगी. मंत्री समूह की रिपोर्ट पर अब सभी की निगाहें लगी हुई हैं. पूर्व में विशेषज्ञों के बार-बार संपूर्ण लॉकडाउन के सुझावों को दरकिनार करते आ रही थी, लेकिन इस बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संपूर्ण लॉकडाउन की मांग पर गहलोत सरकार में लॉकडाउन को लेकर हलचल तेज हुई है.
शाम 6 बजे तक अपनी रिपोर्ट देगा मंत्री समूह...
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला, रघु शर्मा, गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल और सुभाष गर्ग वाले मंत्री समूह आज शाम 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपेगा. उसके बाद ही सरकार प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लेगी. वहीं, मंत्री समूह की आज दिन भर बैठकों का दौर चलेगा. मंत्री समूह वर्चुअल तौर पर अधिकारियों और विशेषज्ञों से लगातार संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर सुझाव लेंगे और संपूर्ण लॉकडाउन लागू होने के बाद क्या परिस्थितियां बनेंगी, उसके भी सुझाव अधिकारियों और विशेषज्ञों से लेंगे और उसके बाद संपूर्ण लॉकडाउन पर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री गहलोत को सौंपेंगे.
दो मंत्री हैं संपूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में...
सूत्रों की मानें तो मंत्री समूह के 5 सदस्यों में से 2 सदस्य संपूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में है. हालांकि, 3 सदस्य आज अधिकारियों और विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद अपनी राय रखेंगे. गौरतलब है कि बुधवार को देर शाम मुख्यमंत्री गहलोत के आवास पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन को लेकर पांच सदस्यीय मंत्रियों के एक समूह का गठन किया गया था, जिसे संपूर्ण लॉकडाउन पर सुझाव लेकर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
राहुल गांधी के सुझाव पर हो रहा अमल...
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संपूर्ण लॉकडाउन के सुझाव पर अब गहलोत सरकार में अमल हो होता दिख रहा है. कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में राहुल गांधी के सुझाव पर चर्चा हुई थी. हालांकि, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की थी, लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के चलते राहुल गांधी के सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.