जयपुर.राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रदेश की जनता को कई सौगातें दी. मुख्यमंत्री आवास में अपने सभी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल तरीके से सभी जिलों में मौजूद विधायकों और अधिकारियों से रूबरू हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 11,230 करोड़ के 1374 कामों की शुरुआत की.
गहलोत सरकार ने जनता को दी सौगातें यह हुए विभाग बार उद्घाटन...
- 11 जिलों की 24 सहकारी समितियों में 3 करोड़ 1 लाख रुपए की लागत से 100 से 250 मीट्रिक टन क्षमता के 25 गोदामों के निर्माण का लोकार्पण किया गया.
- श्रीगंगानगर जिले कि 11 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से 11 आरओ प्लांट का लोकार्पण.
- भगवानपुरा ग्राम सहकारी समिति कोटा में 70 लाख 70 हजार रुपए की लागत से ग्रेडिंग, क्लीनिंग व पैकिंग प्लांट और गोदाम का शिलान्यास किया गया.
- हनुमानगढ़ और दौसा जिले की एक-एक सेवा सहकारी समितियों में 100-100 मीट्रिक टन गोदामों का शिलान्यास किया गया. इनके निर्माण में 24 लाख की लागत आएगी.
- राज्य कृषि प्रबंधन एवं संस्थान टोंक में 16.21 करोड़ रुपए में बनने वाले ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया गया.
- 5.42 करोड़ की लागत से बनने वाली सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कस्टर्ड एप्पल सीताफल चित्तौड़गढ़ का लोकार्पण किया गया.
- तकनीकी शिक्षा (कृषि विभाग)
- राज्य कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर और कोटा के भवनों का लोकार्पण.
- कृषि महाविद्यालय कुम्हेर के भवन और कृषि महाविद्यालय श्रीगंगानगर का लोकार्पण.
- एग्रो ट्रेड टावर सेठ भामाशाह कृषि उपज मंडी समिति, कोटा कृषि उपज मंडी समिति निवाई और उदयपुर में लोकार्पण.
- कृषि उपज मंडी समिति 12 गंगापुर अपराध सिटी का शिलान्यास.
- महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी समिति भीलवाड़ा और निर्माण कार्य सावित्रीबाई फुले कृषि उपज मंडी समिति जोधपुर का लोकार्पण. इन तीनों कामों में कुल 42 करोड़ 32 लाख की लागत आएगी.
- सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में 50 बेड का एडवांस मेडिकल आईसीयू, ट्रोमोटोलॉजी और स्त्री रोग संस्थान में 16 बेड का ट्रॉमा आईसीयू एवं स्किल डेवलपमेंट लैब का लोकार्पण.
- प्रदेश के 20 स्थानों पर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण.
- आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में 1100 की क्षमता के ऑडिटोरियम का लोकार्पण.
- आरयूएचएस जयपुर में 1208 कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण.
- 107 चिकित्सा संस्थान भवनों और 16 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के निर्माण कार्यों का लोकार्पण. इनकी कुल लागत 203 करोड़ 13 लाख रुपए आएगी.
- 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 15 उप स्वास्थ्य केंद्र और एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण.
- अपग्रेडेशन कार्य 50 बेड से 100 बेड एमसीएच यूनिट का लोकार्पण.
- एमएनएमटीसी छात्रावास भवन का विस्तार और 2 आवास उप जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण.
- 15 जिला चिकित्सालयों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित करने के काम का लोकार्पण.
- राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय जयपुर में ऑक्सीजन मैनीफोल्ड, सेंट्रल ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन और जनरल वार्ड को स्वीकृत कर 20 बेड के नए गहन चिकित्सा इकाई में स्थापित करने के कार्य का लोकार्पण.
पढ़ें-दो साल तक विवादों में ही उलझी रही सरकार, कभी कुर्सी बचाने में तो कभी विपक्ष से जूझते दिखे गहलोत
- आयुष एवं भारतीय चिकित्सा विभाग
- 9 करोड़ 99 लाख की 16 जिलों में 38 आयुर्वेद औषधालय के निर्माण कार्यों का लोकार्पण.
- 15 लाख रुपए की लागत से दौसा जिले में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी चंदेरा का शिलान्यास.
- इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम 112 के लिए मानक संचालन प्रक्रिया फेज 1 का लोकार्पण.
- सवाई माधोपुर, झालावाड़, चूरू, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में 5 अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण.
- राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ट्विटर हैंडल का शुभारंभ.
- व्हाट्सएप हेल्पलाइन राजस्थान सरकार का शुभारंभ.
- महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए साइबर फॉरेंसिक ट्रेनिंग लैब आरपीए जयपुर का लोकार्पण.
- राजस्व एवं बंदोबस्त विभाग
- दिसंबर 2000 की साइन के साथ नामांतरण प्रतिलिपि सुविधा का शुभारंभ.
- वृक्षारोपण निगरानी हेतु फॉरेस्ट मैनेजमेंट और डिसीजन सपोर्ट सिस्टम का ऑनलाइन लोकार्पण.
- निवेश पोर्टल का लोकार्पण.
- औद्योगिक क्षेत्र तिंवरी (जोधपुर), खोड़ा (अजमेर), उनियारा (टोंक) और करणपुर (भीलवाड़ा) का लोकार्पण.
- राजकीय कन्या महाविद्यालय तिंवरी (जोधपुर) के भवन का शिलान्यास.
- 660 मेगा वाट की सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल पावर स्टेशन की सातवीं यूनिट का लोकार्पण.
- 220 kv दो ग्रिड सब स्टेशन का लोकार्पण.
- 132 kv नो ग्रिड सब स्टेशन का लोकार्पण.
- 220 kv 4 ग्रिड स्टेशन का शिलान्यास.
- 132 kv 27 ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास.
- 220 kv 4 ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास.
- 30 kv 45 सब स्टेशन का शिलान्यास.
- दूदू-नरेना सांभर सड़क पर ROB का लोकार्पण.
- भाड़ोती से बस्सी वाया लालसोट तुंगा के सुदृढ़ीकरण काम का लोकार्पण.
- सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग
- देवनारायण आवासीय विद्यालय केकड़ी का लोकार्पण.
- बयाना के राजकीय महिला कॉलेज छात्रावास भवन का लोकार्पण.
- 4 जिलों बारां के किशनगंज, बाड़मेर के बालोतरा, जैसलमेर के फतेहगढ़ और जोधपुर के बाप एवं शेरगढ़ के 5 ब्लॉक में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल परिसर में बालिका छात्रावास निर्माण कार्य का लोकार्पण हुआ. जिनकी लागत 8 करोड़ 68 लाख रुपए आएगी.
- चार जिलों जोधपुर के बाप और जांबा, नागौर के मकराना और बोरावड, टोंक के टोंक और पीपलू, सवाई माधोपुर के गंगापुर, खानपुर, बड़ौदा और बामनवास बरनाला के 5 ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी विद्यालय निर्माण का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 10 करोड़ 50 लाख आएगी.
- 4.57 करोड़ की लागत से प्रदेश के 3 जिलों अलवर के डोगरा, झुंझुनू के नवलगढ़, बांसवाड़ा के तीन ब्लॉक में राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के निर्माण कार्य का लोकार्पण.
- प्रदेश के 4 जिलों में 46 करोड़ 40 लाख की लागत से अजमेर के मसूदा, भरतपुर के कामां, बांसवाड़ा एवं नागौर के मकराना के 4 ब्लॉक में राजकीय आवासीय एवं कान सर्विस सेंटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास.
- श्रम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा
- बाड़मेर पेट्रोलियम रिफाइनरी के लिए दक्ष कार्मिक तैयार करने के लिए आईटीआई जोधपुर बालोतरा में स्ट्रक्चरल वेल्डर व्यवसाय हेतु लघु अवधि पाठ्यक्रम का शुभारंभ.
- प्रताप नगर चौराहा उदयपुर पर फ्लाईओवर कार्य का लोकार्पण.
- मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत जेडीए द्वारा जयपुर में 1448 आवास का शिलान्यास. जिनमें आनंद विहार, सूर्य नगर, वाटिका, खेड़ा जगन्नाथपुरा आवास योजनाएं शामिल.
- मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जयपुर में 2500 आवासों का शिलान्यास. यह आवास वाटिका हाउसिंग स्कीम प्रताप नगर सेक्टर 3 व 28, इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 7 में बनेंगे.
- राजस्थान आवासन मंडल द्वारा निवाई हाउसिंग स्कीम जिसके अंतर्गत 489 आवास बनेंगे. साउथ एक्सटेंशन स्कीम उदयपुर जिसके अंतर्गत 112 आवास बनेंगे.
- महात्मा गांधी संबल हाउसिंग स्कीम बड़ली फेस टू जोधपुर जिसके अंतर्गत 152 आवास बनेंगे और वाटिका हाउसिंग स्कीम जयपुर जिसके अंतर्गत 789 आवास बनेंगे. इसका शिलान्यास किया गया.
- 107.98 करोड़ रुपए की लागत से 13 कार्यों का शिलान्यास.
- 48 करोड़ की लागत से जयपुर शहर में ठोस कचरा प्रबंधन हेतु 25 रिफ्यूज्ड कंपैक्टर मशीनों की खरीद और ब्यावर शहर में अमृत योजना अंतर्गत सीवरेज परियोजना का लोकार्पण.
- लक्ष्मणगढ़ इकोलॉजिकल पार्क का शिलान्यास.
- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
- 560 करोड़ रुपए की लागत से बांसवाड़ा प्रतापगढ़ पेयजल परियोजना का लोकार्पण, जिससे 334 गांव लाभांवित होंगे.
- 152 करोड़ रुपए की लागत से जवानी पाली योजना फेस द्वितीय पाठ द्वितीय का लोकार्पण, जिसके तहत 108 गांवों एवं 62 ढाणी लाभांवित होगी.
- 48 करोड़ रुपए की लागत से 90 एमएलडी क्षमता के तथ्य सागर फिल्टर प्लांट जोधपुर सिटी का लोकार्पण.
- 81 करोड़ रुपए की लागत से बूंदी कलस्टर पेयजल परियोजना का लोकार्पण, जिसके तहत 34 गांव में 25 ढाणी लाभांवित होगी.
- 118 करोड़ रुपए की लागत से बोर आवास पदमपुरा पेयजल परियोजना जिला कोटा का लोकार्पण. इससे 60 गांव और 21 ढाणी लाभांवित होगी.
- 90 करोड़ की लागत से अटरू शेरगढ़ पेयजल परियोजना का लोकार्पण. इससे 26 गांव और 60 ढाणी लाभांवित होगी.
- 94 करोड़ की लागत से प्रतापगढ़ शहर की विद्यमान पेयजल सप्लाई योजना के पुनर्गठन के काम का लोकार्पण.
पढ़ें-सरकार के दो साल पूरे होने पर बोले गहलोत, कहा- हमारा हर निर्णय प्रदेश की प्रगति के लिए होगा
- राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के अंतर्गत 101 करोड़ 18 लाख रुपए के साथ कामों का जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण.
- 369.87 करोड़ की लागत से राजस्थान जल क्षेत्र पुणे संरचना परियोजना मरू क्षेत्र के अंतर्गत 8 कार्यों का जीणोद्धार काम का लोकार्पण.
- 67.97 करोड़ के गुराडिया लघु सिंचाई परियोजना, झालावाड़ का निर्माण कार्य 1774 कमान क्षेत्र का सर्जन हाइड्रोलॉजी और वाटर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बीकानेर के भवन निर्माण राशि 25 करोड़ व बीसलपुर बांध का स्काडा स्थापित करने का 3.19 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण.
- 58.23 करोड़ लागत से राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के अंतर्गत 12 कामों के जीर्णोद्धार के कामों का शिलान्यास.
- 114.47 करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान जल क्षेत्र पुणे संरचना परियोजना मरू क्षेत्र के अंतर्गत 8 कामों के जीर्णोद्धार काम का शिलान्यास.
- 184 करोड़ 16 लाख की लागत से प्रदेश के 9 जिलों बूंदी, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, अजमेर ,टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर में जल संरक्षण के 20 कामों और 151 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के 7 बांध जिनमें बीसलपुर, छापी, जमाई, सुकली, केलवाड़ा, माही, गंभीरी और मातृकुंडिया बांध शामिल है. उनके जीणोद्धार काम का शिलान्यास.
- 134.07 करोड़ से इंदिरा गांधी नहर परियोजना के द्वितीय चरण के 5 कामों के नहरों के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के काम का शिलान्यास.
- 19.40 करोड़ रुपए में 6 जिलों की 8 पंचायत समितियों के नवीन भवनों का लोकार्पण.
- आयोजना विभाग जन कल्याण पोर्टल का लोकार्पण किया गया, जिसमें सभी विभागों की जानकारी होगी.
- गोपालन विभाग अजमेर दुग्ध डेयरी के अंतर्गत 8 लाख लीटर दूध का प्रोसेसिंग प्लांट और 30 मीट्रिक टन मिल्क पाउडर प्लांट का लोकार्पण किया गया.
- पशुपालन विभाग: 33 जिलों में 679 पशु चिकित्सालय और सब सेंटर का लोकार्पण किया गया और 10 जिलों में 55 सब सेंटर का शिलान्यास किया गया. जिसमें कुल लागत 116 करोड़ 50 लाख आएगी.
- मत्स्य विभाग बीसलपुर में रंगीन मछली एक्वेरियम गैलरी एवं बिल्डिंग यूनिट का लोकार्पण किया गया.