जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बाद राज्य की गहलोत सरकार सख्ती के मूड में हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य की गहलोत सरकार आज नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. जिसमें सरकार कई कड़े फैसले ले सकती हैं.
सूत्रों की माने तो नई गाइडलाइन में सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, होटल, रेस्टोरेंट और बाजारों में सरकार की सख्ती का असर देखने को मिलेगा. नई गाइडलाइन की पालना के लिए सरकार पुलिस और जिला प्रशासन को सख्ती के आदेश देने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें.एक्शन में गहलोत, 'केंद्र जल्द SOP जारी करे, वरना मजबूरन सरकार जारी करेगी नई कोरोना गाइडलाइन'
7 बजे से हो सकता है नाइट कर्फ्यू का समय
सूत्रों की माने तो सरकार की ओर से जारी होने वाली नई गाइडलाइन में नाइट कर्फ्यू का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है. माना जा रहा है कि जहां-जहां पर संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, वहां-वहां पर नाइट कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ाया जाएगा. कर्फ्यू का समय 7 शाम सात बजे से सुबह 6 बजे तक किया जा सकता है. फिलहाल, संक्रमण वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक है लेकिन बावजूद इसके कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
शादी समारोह और धार्मिक स्थलों की छूट होगी वापस
सूत्रों की माने तो सरकार की ओर से जारी होने वाली नई गाइडलाइन में शादी समारोह और धार्मिक स्थलों को लेकर भी पाबंदियां देखने को मिलेंगी. शादी समारोह में सरकार फिर से 50 या 60 लोगों की इजाजत वाला फॉर्मूला लागू कर सकती है. साथ ही धार्मिक स्थलों में भी श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित किया जा सकता है.
बाजारों और दुकानदारों के लिए सख्त नियम