राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कक्षा 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने की तैयारी में गहलोत सरकार - Gehlot Government News

प्रदेश में 1 नवंबर से कक्षा 9 से 12 की स्कूल खोलने की तैयारी में गहलोत सरकार जुट गई है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि स्कूल खोलने को लेकर अंतिम बैठक शनिवार रात 8 बजे होगी. उन्होंने बताया कि सिलेबस को 40 फीसदी कम कर दिया गया है.

Education Minister Govind Singh Dotasara,  Preparation to open school in Rajasthan
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Oct 24, 2020, 7:27 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद अगर कोई व्यवस्था सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है तो वह है स्कूलिंग व्यवस्था. संक्रमण को देखते हुए अब तक राजस्थान में स्कूलों को नहीं खोला गया है, लेकिन अब राज्य सरकार नवंबर महीने से कक्षा 9 से 12 तक की स्कूलों को खोलने का मन बना चुकी है. इसको लेकर अंतिम बैठक शनिवार रात 8:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी.

स्कूल खोलने की तैयारी में गहलोत सरकार

बैठक में स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों और विशेषज्ञों से राज्य सरकार राय लेगी. लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि राज्य सरकार कक्षा 1 से 8 तक की स्कूल अभी नहीं खोलेगी. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं ही नवंबर में शुरू होगी. वहीं, इस बार सिलेबस को भी 40 फीसदी कम कर दिया गया है.

पढ़ें-प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर 26 अक्टूबर को होगी अहम बैठक, शिक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद

40 फीसदी सिलेबस कम

प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर दिवाली की छुट्टियों को कम कर दिया जाए तो भी स्कूलों के पास 156 दिन ही वर्किंग डे के तौर पर बचे हैं. ऐसे में 40 फीसदी सिलेबस माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार कम कर दिया है. स्कूलों को खोलने को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है और शनिवार रात 8 बजे भी मुख्यमंत्री के साथ अंतिम चर्चा होगी. इसमें स्कूलों को खोलने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की स्कूल नहीं खुलेगी

डोटासरा ने साफ कर दिया कि कक्षा 1 से लेकर 8 तक की स्कूलें अभी नहीं खुलेगी. केवल कक्षा 9 से लेकर 12 की कक्षाएं ही स्कूलों में लगेगी. वहीं, ऑनलाइन पाठ्यक्रम और फीस को लेकर भी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जब पहले ही यह साफ कर दिया है जब तक स्कूल नहीं खुलेगी, तब तक स्कूल की कोई फीस नहीं ले सकता है.

स्कूल खुलने से पहले तय होगा फीस

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ऐसे में अगर ऑनलाइन क्लास कोई स्कूल अपने बच्चों को देना चाहता है तो वह पहले ही अपनी वेबसाइट पर यह डाल दें कि जिन बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन लेनी है वह इस फीस पर ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने से पहले यह तय होगा कि स्कूलों को कितनी फीस लेनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details