जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने नए विमान खरीदने का फैसला लिया है. यह विमान डोशे कंपनी से खरीदा जाएगा. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने विमान खरीद को लेकर फैसला लिया है. वहीं, अब यह प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जाएगा और अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होगा.
दरअसल, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकार जेट विमान डोशे कंपनी का खरीदेगी. सूत्रों के अनुसार विमान के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी की गई निविदा में 5 विमान कंपनियों ने भाग लिया.
इसमें से कमेटी ने तकनीकी बिड को फाइनल करते हुए एक कंपनी के प्रस्ताव को मंजूर किया है. विमान खरीद के लिए राज्य सरकार ने ग्लोबल टेंडर किए थे. इसमें डोशे, बोम्बाड्रियन सहित पांच कंपनियां आई थी. इन कंपनियों के आवेदनों पर हाई पावर कमेटी ने चर्चा कर डोशे कंपनी का प्रपोजल मंजूर किया है.