राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डोशे कंपनी से खरीदा जाएगा सरकार का नया जेट विमान, मिली हरी झंडी - Gehlot government will buy new aircraft

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने बुधवार को नए विमान खरीदने को लेकर फैसला लिया है. यह विमान डोशे कंपनी से खरीदा जाएगा. वहीं, अब यह प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जाएगा और अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होगा.

नए जेट विमान खरीद का फैसला,  Decision to purchase new jet aircraft
नए जेट विमान खरीद का फैसला

By

Published : Jan 8, 2020, 6:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने नए विमान खरीदने का फैसला लिया है. यह विमान डोशे कंपनी से खरीदा जाएगा. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने विमान खरीद को लेकर फैसला लिया है. वहीं, अब यह प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जाएगा और अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होगा.

दरअसल, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकार जेट विमान डोशे कंपनी का खरीदेगी. सूत्रों के अनुसार विमान के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी की गई निविदा में 5 विमान कंपनियों ने भाग लिया.

गहलोत सरकार ने लिया नए जेट विमान खरीद का फैसला

इसमें से कमेटी ने तकनीकी बिड को फाइनल करते हुए एक कंपनी के प्रस्ताव को मंजूर किया है. विमान खरीद के लिए राज्य सरकार ने ग्लोबल टेंडर किए थे. इसमें डोशे, बोम्बाड्रियन सहित पांच कंपनियां आई थी. इन कंपनियों के आवेदनों पर हाई पावर कमेटी ने चर्चा कर डोशे कंपनी का प्रपोजल मंजूर किया है.

पढ़ें- नींदड़ में किसानों की जमीन समाधि सत्याग्रह जारी, बोले- 'हर जोर-जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है'

अभी इसकी लागत को लेकर निर्णय नहीं हो पाया है. लेकिन जानकारों की मानें विमान की लागत 200 से 250 करोड़ रुपए होगी. हाई पावर कमेटी के निर्णय के मुताबिक अब यह प्रस्तावित स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद इस पर मुख्यमंत्री स्तर पर अंतिम निर्णय होगा.

इसके बाद कंपनी को निर्धारित समय में विमान मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार के साथ अनुबंध होगा. राज्य सरकार की ओर से खरीद जाने वाला विमान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. बताया जा रहा है कि यह विमान 12 सीट का होगा जो डबल इंजन का होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details