जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस से बड़ा असर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पर भी देखने को मिला है. हवाई मार्ग से लेकर सड़क यातायात भी सामान्य नहीं हो पाया है. वहीं, प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा लगातार प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को राहत भी दी जा रही है. बता दें कि पहले स्टेज कैरिज और टूरिस्ट कैरिज बसों का 22 मार्च से लेकर 30 जून तक का 100 प्रतिशत टैक्स माफ किया गया था और जुलाई में 75 प्रतिशत टैक्स माफ किया गया है. जबकि अगस्त में 50 प्रतिशत और सितंबर में 25 प्रतिशत टैक्स माफ किया जाएगा. वहीं, अब स्पेयर बसों को भी राहत दी गई है.
बता दें कि 31 मार्च से पहले रजिस्टर हुई बसों का टैक्स लिया जा रहा था. जिसके बाद प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा लगातार सरकार से मांग की जा रही थी कि जिन बसों का रजिस्ट्रेशन हो गया है, लेकिन परमिट नहीं उठाया है, उन बसों का भी टैक्स लिया जा रहा है. ऐसे में अनिल जैन द्वारा उन बसों के टैक्स माफी को लेकर लगातार मांग की जा रही थी. ऐसे में पिछले 1 महीने से उन बसों के टैक्स माफी की फाइल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर फाइनेंस डिपार्टमेंट तक घूम रही थी, लेकिन 1 महीने के बाद अब इस फाइल को भी मंजूरी मिल गई है.
यह भी पढ़ें-विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ