राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार ने दी किसानों को राहत, फसली ऋण वितरण के लक्ष्य में 2500 करोड़ की बढ़ोतरी

सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि राज्य सरकार ने फसली ऋण वितरण के लक्ष्य में 2500 करोड़ की बढ़ोतरी की है. मार्च 2022 तक 18500 करोड़ का ऋण वितरण होगा. मंत्री आंजना के अनुसार सहकारी बैंक खरीफ 2021 में लगभग 25.68 लाख किसानों को 9359.87 करोड़ के फसली ऋण वितरित कर चुके हैं.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना

By

Published : Oct 18, 2021, 5:18 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे राज्य के किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है. राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों को राहत देते हुए साल 2021-22 में दिए जाने वाले 16 हजार करोड़ रुपए के फसली ऋण वितरण के लक्ष्य को बढ़ाकर 18 हजार 500 करोड़ रुपए कर दिया है. गहलोत सरकार के इस फैसले के बाद मौजूदा वित्तीय वर्ष में किसानों को 2500 करोड़ रुपए का ज्यादा फसली ऋण वितरण हो सकेगा.

पढ़ें- राजस्थान में किसानों ने थामे रेलगाड़ियों के पहिये..कई ट्रेनें रद्द, कई रेलों का रूट बदला

सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट साल 2021-22 में केन्द्रीय सहकारी बैंकों ने किसानों को 16 हजार करोड़ रुपये के अल्पकालीन फसली ऋण वितरित करने की घोषणा की गई थी. साथ ही 3 लाख नए किसानों को राज्य सरकार की शून्य ब्याज पर फसली ऋण योजना से जोड़े जाने की भी घोषणा की गई थी.

2.40 लाख नए किसानों ने कराया ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण

सहकारिता मंत्री ने बताया की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के क्रम में चालू वर्ष में 2.40 लाख नए किसानों ने ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण एवं आवेदन किया है. जिसमें से 1.25 लाख नए किसानों को 248.69 करोड़ रुपए शून्य ब्याज दर योजना से लाभान्वित किया जा चुका है. सहकारी बैंक खरीफ 2021 में लगभग 25.68 लाख किसानों को 9359.87 करोड़ के फसली ऋण वितरित कर चुके हैं.

सहकारिता मंत्री आंजना ने बताया कि गत वर्ष राज्य के केन्द्रीय सहकारी बैंकों ने 26 लाख 34 हजार 355 कृषकों को 15235.33 करोड़ रुपए के फसली ऋण उपलब्ध करवाए थे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 3 लाख नए किसानों को राज्य सरकार की शून्य ब्याज दर योजना का लाभ उपलब्ध करवाए जाने और वर्तमान ऋणी किसानों को अधिक मात्रा में ऋण उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश सहकारी बैंकों को प्रदान किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details