जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने भले ही सरकार बनने के बाद बोर्ड आध्यक्षों की नियुक्ति में 3 साल का वक्त लग गया हो, लेकिन अब उन्हें सुविधाएं देने में कोई कमी नहीं रख रही है. गहलोत सरकार ने बोर्ड, निगम और आयोग के आध्यक्षों को डबल (Salary Increase of Rajasthan Board Presidents) तोहफा दिया है.
राज्यमंत्री के साथ वेतन के साथ अन्य सुविधाएं बढ़ाई : गहलोत सरकार ने हाल ही में 27 बोर्ड, आयोग और प्राधिकरणों के अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. अब इसके बाद सरकार इनके वेतन और अन्य सुविधाओं में वृद्धि कर डबल तोहफा दिया है. अब उन्हें राज्य मंत्रियों के बराबर वेतन और सुविधाएं मिलेंगी.
पढ़ें :Holi 2022: CM गहलोत सहित कई राजनेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं
यह मिलेंगी सुविधाएं : गहलोत सरकार दर्जा प्राप्त 27 अध्यक्षों को राज्य मंत्री के बराबर (Gehlot Government Big Announcement) वेतन और सुविधाएं देगी. अभी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्रियों को 42 हजार रुपये का वेतन मिल रहा था. अब इसमें 20 हजार रुपये वृद्धि करते हुए 62 हजार रुपये किए हैं.