जयपुर. राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार 17 जून 1999 के बाद कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं में स्थित भूखण्डों का नियमन राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 17 दस्तावेजों में से कोई 1 दस्तावेज प्रमाणीकरण पर नियमन की कार्रवाई की जा सकेगी. जेडीसी ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आमजन द्वारा ऑनलाईन आवेदन की समस्या आने पर तुरंत प्रभाव से समस्या का निस्तारण करें.
जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र सातों दिन आमजन की सुविधार्थ दस्तावेज अपलोड और प्रमाणीकरण के लिए खुले रहेंगे. उन्होंने निर्देश दिए कि जेडीए नागरिक सेवा केंद्र में वर्तमान में संचालित काउण्टरों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए. साथ ही जेडीए परिसर में चिन्हित स्थानों पर भी दस्तावेज अपलोड और प्रमाणीकरण के लिए नागरिक सेवा केंद्र के अतिरिक्त जोनवार काउण्टर/ई-मित्र खोले जाएंगे.