जयपुर. राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के नामांकन बढ़ाने पर फोकस करेगी. इसको लेकर मुख्यसचिव निरंजन आर्य ने विशेष कार्य योजना बनाकर काम करने के दिये निर्देश हैं.
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम और प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाकर 15 फीसदी तक करें.
मुख्य सचिव ने कहा कि गत वर्षों की तुलना में विद्यालयों में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के नामांकन में वृद्धि हुई है, लेकिन यह नाकाफी है. शिक्षा विभाग जिलावार कार्य योजना बनाकर लक्षित 15 फीसदी नामांकन के लिए विशेष प्रयास करें. उन्होंने मदरसों और विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के ड्रॉप आउट होने की तुलना करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.