राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में नाकाम: रामलाल शर्मा - Jaipur News

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

Ramlal Sharma accused Gehlot government,  Allegations of black marketing of remdesivir injection
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा

By

Published : Apr 20, 2021, 3:05 PM IST

जयपुर.भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राज्य सरकार और सरकार के सहयोग से प्रभावशाली निजी चिकित्सालय पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी की खबरें सबके सामने जगजाहिर है और राजस्थान की सरकार इस कालाबाजारी के ऊपर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

पढ़ें- COVID-19 : राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ते मामले, जानें क्या व्यवस्था कर रही है सरकार, कितने बेड और ICU हैं खाली

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि मैं चाहूंगा कि राजस्थान सरकार बताएं कि आप ने निजी क्षेत्रों के अंदर कितने कोविड सेंटर अधिकृत कर रखे हैं और क्या निजी क्षेत्रों के अंदर रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई हो रही है? उन्होंने कहा कि पहले सरकार का शिकंजा था और सरकार की ओर से इसके लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई थी.

जिसके अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता है, उस उपलब्धता के अनुसार निजी चिकित्सालय को भी सीमित मात्रा के अंदर इंजेक्शन मिल रहे थे. लेकिन सरकार की ओर से वर्तमान में जो फ्रीडम की व्यवस्था की गई है उसके बाद व्यवस्था चरमरा गई है. जो निजी चिकित्सालय प्रभावशाली है और सरकार के सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं वो कंपनियों से सीधा रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद कर कालाबाजारी कर रही है.

उन्होंने गहलोत सरकार से अपील की कि राजस्थान सरकार इसके ऊपर अंकुश लगाने का काम करें और गरीब एवं जरूरतमंद मरीज को भी रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल सके उसकी व्यवस्था करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details