जयपुर. गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक दो महीने बाद आज आयोजित होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में एक दर्जन से ज्यादा एजेंडों पर चर्चा होगी. ज्यादातर मंत्रियों को ऑफलाइन शामिल होने के लिए कहा गया है.
बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से सभी मंत्रियों को सूचना दे दी गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में पहले आज शाम 4 बजे कैबिनेट और उसके बाद 4:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद होने जा रही पहली बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. बड़ी बात यह भी है कि इस बार मंत्रिपरिषद की बैठक वर्चुअल नहीं रखी गई है. मुख्यमंत्री मंत्रियों से सीधे रू-ब-रू होंगे.
पढ़ें :प्रदेश इन कर्मचारियों को गहलोत सरकार का तोहफा, DA में 25 फीसदी का इजाफा
बैठक में एक दर्जन से अधिक एजेंडों पर चर्चा होगी. जिनमें वित्त विभाग के 3, डीओपी के 2, एलएसजी के 1, महिला बाल विकास के 1 सहित अन्य विभागों के एक दर्जन से ज्यादा मुद्दे शामिल हैं. सभी मंत्रियों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्रिपरिषद की बैठक में 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग प्रशासन गांव के संग अभियान को लेकर चर्चा संभव है.
विवाद के बाद संशोधन विधेयक पर चर्चा...
माना यह जा रहा है कि जिस तरह से विवाह का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक 2021 को लेकर विवाद खड़ा हुआ है और सामाजिक संगठन और बुद्धिजीवी वर्ग इस बिल को लेकर विरोध दर्ज करवा रहे हैं. उसके बाद सरकार मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बिल पर चर्चा कर सकती है. मंत्रिपरिषद की बैठक में चारागाह भूमि पर बसी आबादी भूमि के नियमन में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में भर्तियों की प्रगति के संबंध में भी चर्चा होगी.