राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में उपद्रव की घटना पर गहलोत सरकार ने गठित की कमेटी, गृह राज्य मंत्री, प्रभारी मंत्री समेत उच्चाधिकारी हेलीकॉप्टर से रवाना - Rajasthan Hindi news

जोधपुर में उपद्रव की घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने (Gehlot government constituted committee for Jodhpur incident on Eid) अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक करते हुए वर्तमान हालात पर चर्चा की. साथ ही जोधपुर के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. कमेटी को तुरंत जोधपुर के लिए रवाना कर दिया गया है.

Jodhpur incident on Eid
जोधपुर में उपद्रव की घटना पर गहलोत सरकार ने गठित की कमेटी

By

Published : May 3, 2022, 3:41 PM IST

Updated : May 3, 2022, 5:52 PM IST

जयपुर.जोधपुर में उपद्रव की घटना को देखते हुए गहलोत सरकार ने टीम गठित की है. इस टीम में शामिल गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, (Jodhpur incident on Eid) प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, गृह विभाग के एसीएस अभय कुमार, एडीजी लॉ एण्ड ऑडर हवासिंह घुमरिया को हेलीकॉप्टर से जोधपुर के लिए किया रवाना किया गया है. जोधपुर के हालात पर सीएम अशोक गहलोत ने बैठक लेते हुए चर्चा की. इस बैठक के बाद गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि जोधपुर में जो घटना हुई उसकी हम निंदा करते हैं. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. त्योहार के वक्त जो तनावपूर्ण माहौल बना है , उसे ठीक करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह से ही जोधपुर के हालातों पर लगातार अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं . इसके साथ ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक के बाद निर्देश दिए हैं कि एक दल जोधपुर के लिए रवाना हो रहा है. यह दल वहां से घटना की समीक्षा करेगा और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपेगा. राजेंद्र यादव ने कहा कि यह वक्त किसी भी तरह की राजनीति करने का नहीं है. अगर विपक्ष के लोग इस तरह के तनावपूर्ण माहौल में अपनी सियासत कर रहे हैं तो वह गलत है. इस वक्त सभी को एकजुट होकर शांति बनाने में सहयोग करना चाहिए.

जोधपुर में उपद्रव की घटना पर कमेटी का गठन

पढ़ें-जोधपुर झंडा विवाद पर सीएम गहलोत ने बुलाई आपात बैठक, लोगों से की ये अपील

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाईःराजेंद्र यादव ने यह भी साफ कर दिया कि दोषी किसी भी धर्म का हो बख्सा (Gehlot government constituted committee for Jodhpur incident on Eid) नहीं जाएगा . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घटना के दोषी किसी भी धर्म या समुदाय से हों उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए . जोधपुर में कर्फ्यू लगाया गया है , फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Last Updated : May 3, 2022, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details