जयपुर. पिछले दिनों जोधपुर में हुए दंगे के दौरान (Jodhpur Violence Case) प्रभावित पीड़ितों के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने संवेदनशील निर्णय लिया है. महात्मा गांधी चिकित्सालय एवं पुलिस को मिली सूची के अनुसार दुर्घटना में घायल हुए कुल 21 व्यक्तियों को 9 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही उपद्रव के दौरान क्षतिग्रस्त सम्पत्ति और वाहनों के नुकसान होने से कुल 69 प्रभावितों को 7 लाख 83 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.
अतिरिक्त बजट को मंजूरी : मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पीड़ितों को आर्थिक संबल मिल सकेगा, साथ ही उनको जीविकोपार्जन में आ रही (Gehlot Government Big Decision) समस्याओं में राहत मिलेगी. गहलोत ने नियमों में शिथिलन करते हुए इन प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए अतिरिक्त बजट आवंटन को मंजूरी दी है.