राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर गहलोत सरकार ने केंद्र से की अपील

चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर गहलोत सरकार सतर्क हो गई है. यही वजह है की राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख कर देश के सभी एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले टूरिस्ट और व्यापारियों की जांच कराने की अपील की है. इतना ही नहीं सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट जारी करते हुए एतियातन इंतजाम करने के भी निर्देश भी जारी कर दिये हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news
चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

By

Published : Jan 26, 2020, 3:51 AM IST

जयपुर.पहले स्वाइन फ्लू, डेंगू और शिशु मृत्यु के मामले को लेकर काफी किरकिरी झेल चुकी प्रदेश की गहलोत सरकार इस बार चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही गंभीर हो गई है. यही वजह है कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने विभाग को अलर्ट जारी करते हुए इस वायरस से निपटने के एतियातन इंतजाम करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

इसके अलावा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर यह अपील की गई है कि चीन से आने वाले यात्रियों की जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि चीन से बड़ी संख्या में टूरिस्ट इंडिया में घूमने आते हैं. इसके अलावा व्यापारी दृष्टि से भी वहां के व्यापारी भारत में आते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि वह यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही स्वास्थ्य जांच करायें.

पढ़ेंः नागौर में चोरों का आतंक, एक के बाद तीन घरों के ताले तोड़े

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि चीन से जो लोग आते हैं, वह ज्यादातर हवाई मार्ग से आते हैं. ऐसे में भारत सरकार को चाहिए कि वह देश के सभी एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच करायें, ताकि इस वायरस पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उस को गंभीरता से लेना चाहिए अगर देश में यह वायरस फैल गया तो कई लोगों की जान चली जाएगी. चिकित्सा मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश की सरकार ने इस वायरस से निपटने के लिए पहले से ही ऐतिहासिक इंतजाम कर लिये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details