जयपुर.पहले स्वाइन फ्लू, डेंगू और शिशु मृत्यु के मामले को लेकर काफी किरकिरी झेल चुकी प्रदेश की गहलोत सरकार इस बार चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही गंभीर हो गई है. यही वजह है कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने विभाग को अलर्ट जारी करते हुए इस वायरस से निपटने के एतियातन इंतजाम करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
इसके अलावा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर यह अपील की गई है कि चीन से आने वाले यात्रियों की जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि चीन से बड़ी संख्या में टूरिस्ट इंडिया में घूमने आते हैं. इसके अलावा व्यापारी दृष्टि से भी वहां के व्यापारी भारत में आते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि वह यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही स्वास्थ्य जांच करायें.