जयपुर. देश मे कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए विशेष पैकेज लेकर आई है. वहीं, प्रदेश की गहलोत ने कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच राज्य में फ्लैगशिप योजनाओं की घोषणा कर दी है. राज्य सरकार ने समाज के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के सशक्तिकरण और उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से इन फ्लैगशिप योजनाओं की घोषणा की है.
आयोजन विभाग की जारी योजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार, समाज के कमजोर समूहों आदि पर राज्य की प्राथमिकताओं को मददेनजर रखते हुए शुद्ध के लिये युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, एक रुपये किलो गेहूं, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री कन्यादान/हथलेवा योजना, सिलिकोसिस पॉलिसी 2019 के अन्तर्गत देय लाभ, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय और कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019 मुख्यमंत्री स्माल स्केल इंडस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम, एम.एस.एम.ई. एक्ट - स्व प्रमाणीकरण, राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (RIPS) 2019. जन-सूचना पोर्टल और जन आधार योजना को पलैगशिप योजनाओं के रूप में घोषित किया है.