राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gehlot government 3RD Year Anniversary: मुख्य कार्यक्रम 18 दिसम्बर को जयपुर में होगा...CM गहलोत खोलेंगे सौगातों का पिटारा

गहलोत सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ ( Gehlot government 3RD Year Anniversary) सादगीपूर्वक मनाएगी. राज्य सरकार के तीन वर्ष के कार्यक्रम का मुख्य समारोह राजधानी जयपुर में 18 और 19 दिसम्बर को होगा. इस मौके पर सीएम गहलोत प्रदेशवासियों को 14 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे.

Gehlot government 3RD Year Anniversary
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Dec 15, 2021, 10:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ सादगीपूर्वक (Gehlot government 3RD Year Anniversary) मनाएगी. राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ‘सेवा ही धर्म-सेवा ही कर्म’ के संकल्प के साथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मुख्य समारोह राजधानी जयपुर में 18 और 19 दिसंबर को होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन को करीब 14 हजार करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे .

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस अवसर पर विभिन्न विभागों से सम्बन्धित योजनाओं और कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी करेंगे. इन कार्यक्रमों में राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, सांसद, विधायकगण, पंचायतीराज एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन जुड़ सकेंगे.

पढ़ें-गहलोत सरकार की तीसरी वर्षगांठ : ऊर्जा विभाग बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में जुटा...

कार्यक्रमों का विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारण होगा. सीएम गहलोत 18 दिसम्बर को सुबह 11 बजे जवाहर कला केन्द्र में राज्य सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित चार दिवसीय प्रदर्शनी ‘आपका विश्वास-हमारा प्रयास’ का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित मुख्य समारोह में ऊर्जा, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण, नगरीय विकास, स्वायत्त शासन, वन, कृषि, सहकारिता, डेयरी एवं उद्योग से सम्बन्धित विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें करीब 8 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और करीब 3 हजार 800 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा.

19 दिसम्बर को CM अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे

मुख्यमंत्री 19 दिसम्बर को 500 से अधिक पुलिस थानों के स्वागत कक्ष, 12 नये पुलिस थाना भवन सहित गृह विभाग के अन्य लोकार्पण करेंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना, आई एम शक्ति उड़ान योजना, जागृति बैक टू वर्क योजना, करीब 200 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों आदि का शुभारंभ भी करेंगे. इसके अलावा गहलोत महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अल्पसंख्यक कल्याण, टीएडी, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार, आपदा प्रबंधन, सूचना-प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास एवं आयोजना आदि विभागों से सम्बन्धित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों का शुभारम्भ, लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.

मंत्रिपरिषद की बैठक में कार्यक्रमों पर हुआ मंथन

इनमें करीब 800 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और करीब 800 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा . इस अवसर पर राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म्स का भी प्रदर्शन किया जाएगा. मंत्रीगण 20 और 21 को जिला स्तरीय समारोह में भाग लेंगे . राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य 20 और 21 दिसम्बर को जिला स्तरीय समारोह में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी, जिला स्तरीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और पत्रकार वार्ता के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details