राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व पीएम नेहरू को बदनाम करने वालों को गहलोत का करारा जवाब, कहा- जिस ढांचे पर हिंदुस्तान खड़ा है, वो उन्हीं की देन है - जयपुर न्यूज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन्होंने पंडित नेहरू को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया था उनकी धज्जियां उड़ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाल दिवस के अवसर पर बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाने आए थे.

सीएम गहलोत, jaipur news

By

Published : Nov 14, 2019, 4:43 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंडित जवाहरलाल नेहरू पर उंगली उठाने वाले को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि आज हिंदुस्तान जिस धरती पर खड़ा है, वह पंडित नेहरू ने ही बनाया था. उन्होंने कहा कि कुछ तुच्छ बुद्धि के लोग नहीं जानते कि पंडित नेहरू क्या है.

पंडित नेहरू को बदनाम करने वाले लोगों को गहलोत का करारा जवाब

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन्होंने पंडित नेहरू को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया था उनकी धज्जियां उड़ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाल दिवस के अवसर पर बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाने आए थे.

यह भी पढ़ें- नेहरू@130: देश के पहले प्रधानमंत्री का है अलवर से खास नाता

पंडित नेहरू के जन्मदिन पर जगह-जगह उनके लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा गांधी जी के साथ मिलकर नेहरू जी ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी. उस दौरान वे 10 साल तक जेल में रहे और मुल्क को आजाद कराया. आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री बने और 17 साल तक शासन किया. जिस ढांचे पर आज हिंदुस्तान खड़ा है, वह पंडित नेहरू ने ही बनाया हुआ है. बड़े-बड़े कारखाने, बांध आईआईटी, एम्स यह सब उन्हीं के बनाए हुए हैं. पंचशील सिद्धान्त और निर्गुट राष्ट्र के रूप में दुनिया को मैसेज दिया. उन्होंने कहा पंडित नेहरू की हस्ती मिटाने वाले खुद मिट जाएंगे. पंडित नेहरू अपने द्वारा किए गए कार्यों के कारण हमेशा अमर रहेंगे.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने बाल साहित्य अकेडमी की घोषणा की है. पंडित नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था. यह हमेशा बच्चों द्वारा याद किए जाते रहेंगे. उन्होंने कहा नई पीढ़ी को पंडित नेहरू के बारे में जानकारी देना आवश्यक है और यह काम सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि यदि इतिहास को तोड़ , मरोड़के पेश करेंग तो 25 साल बाद में पता नहीं देश की तस्वीर कैसी बनेगी.

यह भी पढ़ें- विपक्ष में रहकर सवाल उठाने वाले भी भूले जरूरतमंदों की मदद करना, एक साल में 1 लाख भी नहीं कर पाए खर्च

साथ ही उन्होंने जोड़ा कि शक्तियां, जिनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, जो नई पीढ़ी को सोशल मीडिया के माध्यम से गुमराह कर रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से गुमराह करना भी एक बहुत बड़ा अपराध है. अब देखेंगे की एक नई फिजा बनेगी और इस फिजां में पंडित नेहरू को सब याद करेंगे.

जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा गया कि प्रधानमंत्री को नेहरू फोबिया हो गया है तो उन्होंने कहा कि ना केवल मोदी को बीजेपी और आरएसएस को भी यह फोबिया हो गया है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात करते हैं, यही लोग चाहते हैं कि देश से लोकतंत्र समाप्त हो जाए. उन्होंने कहा कि आज देश में भय, अविश्वास और आतंक का जो माहौल बन गया है, कांग्रेस चाहेगी कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में उस माहौल को समाप्त किया जाए वह अभियान हमारा चल पड़ा है. इसे समाप्त करना बहुत आवश्यक है, नहीं तो पता नहीं देश किस दिशा में जाएगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल दिवस के अवसर पर रामनिवास बाग में स्थित पंडित नेहरू की मूर्ति को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इस अवसर पर मंत्री शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, रघु शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश रमेश मीणा, जिला प्रमुख मूलचंद मीणा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नेहरू की पोशाक में आए बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई और उसके बाद रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पंडित नेहरू को बदनाम करने वाले लोगों को गहलोत का करारा जवाब

बाल दिवस पर मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने किया उद्घाटन...

जयपुर . राजधानी में भी बाल अधिकारिता विभाग के द्वारा बाल दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने मुख्य अतिथि तौर पर शिरकत की.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: CM गहलोत ने किया मदरसों के विकास के लिए 188 लाख रुपए देने की घोषणा

कार्यक्रम का उद्धघाटन मंत्री भंवरलाल मेघवाल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद मंत्री मेघवाल ने शिशु गृह का दौरा भी किया. उसके बाद मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने संप्रेषण एवं किशोर गृह में आवासरत बालक बालिकाओं को खेलकूद एवं प्रशिक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. बालक बालिकाओं ने बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि 2013 में बाल कल्याण विभाग अलग बनाया गया,. इससे पहले समाज कल्याण विभाग के नाम से ही इस विभाग को जाना जाता था. उन्होंने कहा कि आज 14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, वहीं पंडित नेहरू ने देश को आजाद कराने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details