जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की संख्या को लेकर चिंता जाहिर की है. सीएम गहलोत ने कहा कि देश में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या से हम सातवें स्थान पर हैं और ये हमारे लिए काफी चिंताजनक है. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए अब हम दुनिया के 7 वे देश बन गए हैं. देश में 2 लाख कोरोना पीड़ित हो गए हैं और ये बहुत चिंताजनक स्थिति है.
सीएम गहलोत ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर की. उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि देश में एक पखवाड़े में 1 लाख लोगों पॉजिटिव हुए हैं. जब तक हम कोरोना पर काबू नहीं पा लेते तब तक हमें अनिवार्य रूप से सभी सावधानियां बरतनी चाहिए.
मनरेगा योजना ने साबित कर दिया अपना मत