राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने कांग्रेस के नेता तरुण गोगोई के निधन पर शोक व्यक्त किया

असम के पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता तरुण गोगोई का सोमवार को गुवाहाटी में निधन हो गया, वे 84 साल के थे. पिछले कुछ समय से वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. उसके बाद से उनकी स्थिति खराब होती गई.

Congress leader Tarun Gogoi, Tarun Gogois death, Tarun Gogoi Corona, Tarun Gogoi News, जयपुर की लेटेस्ट न्यूज, सीएम अशोक गहलोत, तरुण गोगोई का निधन
गोगोई के निधन पर शोक व्यक्त किया

By

Published : Nov 24, 2020, 3:16 AM IST

जयपुर.पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता तरुण गोगोई का सोमवार को गुवाहाटी में निधन हो गया. गोगोई के निधन को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वे एक जननेता और कुशल संगठनकर्ता थे. कांग्रेस संगठन में विभिन्न पदों पर उन्होंने लंबे समय तक महत्वपूर्ण सेवाएं दी.

असम के मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार मे मंत्री के रूप में उन्होंने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया. वे हमेशा गरीबों और समाज के पिछड़े वर्गाें के हितों के प्रति समर्पित रहे. आधुनिक असम के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. उनका निधन असम ही नहीं पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में 15 दिसंबर तक आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर : रघु शर्मा

बता दें कि असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का गुवाहाटी में निधन हो गया है, उनकी उम्र 86 साल थी. उनकी तबीयत काफी समय से खराब थी. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में उन्‍होंने अंतिम सांस ली. 25 अगस्‍त को गोगोई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. उन्‍होंने अस्‍पताल में दो महीने गुजारे थे. सांस फूलने की समस्‍या के बाद उन्‍हें 2 नवंबर को दोबारा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details