जयपुर. पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Revenue Minister Harish Choudhary ) के साथ जयपुर आएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास में उनके सम्मान में भोज कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें राज्य मंत्री परिषद के सदस्य भी शामिल होंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री के सम्मान में यह भोज दोपहर 12:00 बजे दिया जाएगा. शाम 5:00 बजे कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने में राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है. लेकिन अब हरीश चौधरी के साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी चरणजीत सिंह चन्नी की कल जयपुर में मुलाकात होनी है. चन्नी राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के साथ सुबह 11 बजे स्टेट प्लेन से जयपुर पहुंचेंगे. जहां से वह सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे.
पढ़ेंः लखीमपुर हिंसा: विपक्ष को पीड़ितों से मिलने से रोकने में तानाशाह प्रवृत्ति अपना रही है बीजेपी : सीएम गहलोत
लंच डिप्लोमेसी के जरिए चन्नी को मुख्यमंत्री देंगे शासन चलाने के गुर
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का जयपुर दौरा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि वे दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात करने के बाद किसी राज्य में पहली बार मुख्यमंत्री के तौर पर जा रहे हैं तो वह राजस्थान है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहतर शासन चलाने के गुर भी चरणजीत सिंह चन्नी को बताएंगे. माना जाता रहा है की सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जो मुख्यमंत्री बने वह एक दूसरे के प्रति ज्यादा सहयोग की भावना रखते हैं. अमरिंदर सिंह के साथ भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेहतर तालमेल था, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पुराने साथी को सलाह दी थी.
हालांकि वह सलाह अमरिंदर सिंह को रास नहीं आई और उन्होंने गहलोत को राजस्थान के मसले सुलझाने की सलाह दे दी थी. लेकिन अब चरणजीत सिंह चन्नी का राजस्थान आना सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सियासी मैसेज भी होगा कि वह न केवल आलाकमान के इस फैसले के साथ खड़े हैं बल्कि यह भी होगा कि यह फैसला करने में उनका भी योगदान रहा है.
पढ़ेंः लखीमपुर हिंसा: प्रियंका गांधी के साथ जो दुर्व्यवहार किया उसकी कीमत भाजपा को चुकानी पड़ेगी: डोटासरा
पंजाब और राजस्थान के बीच चल रहे जल विवाद पर भी होगी चर्चा
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी जयपुर पहुंचते ही सीधे मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचेंगे, जहां उनकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पहले अलग से चर्चा होगी. वहीं राजस्थान के मंत्रियों, विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों से भी लंच डिप्लोमेसी के जरिए अशोक गहलोत चरणजीत सिंह चन्नी की मुलाकात करवाएंगे. माना जा रहा है कि राजस्थान और पंजाब के बीच चल रहे जल बंटवारे के विवाद को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बात करेंगे. अगर इस मामले में पंजाब की ओर से राजस्थान को मिलने वाले पानी को लेकर कोई फैसला या समझौता होता है तो कांग्रेस पार्टी राजस्थान के गंगानगर- हनुमानगढ़ के किसानों को एक बड़ी सौगात दे सकती है.