राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा... - Gehlot cabinet

गहलोत कैबिनेट की बैठक 20 जनवरी यानी बुधवार शाम 5 बजे प्रस्तावित है. कैबिनेट में विधानसभा सत्र की तारीख के साथ कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में होने वाला बजट सत्र तय किया जा सकता है. इसके साथ ही विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर बैठक में मुहर लग सकती है.

गहलोत कैबिनेट की बैठक, Gehlot cabinet meeting
बुधवार को होगी गहलोत कैबिनेट की बैठक

By

Published : Jan 19, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 8:48 AM IST

जयपुर.बजट सत्र से पहले गहलोत कैबिनेट की बैठक बुधवार शाम पांच बजे प्रस्तावित की गई है. इस बैठक में जहां विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी, वहीं विधानसभा बजट सत्र की तारीख भी तय की जा सकती है. माना जा रहा है कि बैठक में फरवरी के दूसरे सप्ताह में विधानसभा में बजट सत्र बुलाया जा सकता है.

बैठक के बाद कैबिनेट से मंजूरी के लिए राजभवन भेज दिया जाएगा. राज्यपाल की मंजूरी के बाद बजट सत्र की शुरुआत होगी. बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी भी दी जाएगी. बता दें कि फरवरी के शुरुआत में केंद्र की मोदी सरकार अपना बजट पेश करेगी. केंद्र सरकार के बजट पेश करने के बाद राज्य की गहलोत सरकार भी अपना बजट पेश करती है.

पढ़ेंःसालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे सतीश पूनिया, कहा- किसान आंदोलन लेफ्ट और कांग्रेस प्रायोजित

केंद्र सरकार के बजट की तारीख का ऐलान होने के साथ ही प्रदेश में भी बजट सत्र आहूत करने की तैयारी जोरों पर है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि बजट आम जनता को राहत देने वाला होगा. कोरोना के दौरान व्यापारियों को जो आर्थिक नुकसान हुआ है और व्यापार जिस तरीके से ठप पड़ा, उसे किस तरह से बुस्टप किया जाए. इन सब को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जाएगा.

पढ़ेंःअलवर : तेल चोरी की वारदात का खुलासा, चोरी किए गए तेल सहित तीन गिरफ्तार

यही वजह है कि बजट से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी से ऑनलाइन बजट को लेकर सुझाव भी मांगे हैं. आज होने वाली कैबिनेट में यह माना जा रहा है कि कई ऐसे फैसलों पर निर्णय लिया जा सकता है, जिससे की आम जनता को राहत मिल सके और उसकी घोषणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान की जा सके.

कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव जिन पर कैबिनेट में चर्चा होगी

  • राज्य सरकार की नई आयुष नीति पर होगी बैठक में चर्चा
  • वन निगम की स्थापना पर होगा विचार
  • स्वच्छ भारत मिशन के लिए सोसायटी गठन पर होगा विचार
  • अम्बेडकर पीठ को उच्च शिक्षा विभाग से फिर से सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को सौंपने पर होगा विचार
  • चिकित्सा सेवा नियम और महाविद्यालय शाखा संशोधन नियम के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
  • ग्राम सेवक के पद को ग्राम विकास अधिकारी के नाम से जाना जाने वाला प्रस्ताव रखा जाएगा
Last Updated : Jan 20, 2021, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details