जयपुर: ऑफलाइन होने वाली इस बैठक (Offline) में प्रशासन शहरों के संग अभियान और गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Aur Shahron Ke Sang Campaign) के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ जिलों में प्रभारी मंत्रियों के दौरे पर बैठक में चर्चा होगी. इसके अलावा राजस्व , पीएचडी , कृषि , यूडीएच , शिक्षा विभाग जैसे कई विभागों के मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा होनी है.
ये भी पढ़ें-अफसर की सियासत 'लीक' : REET परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ डीपी जारोली भूले मर्यादा..पेपर लीक पर दावों के साथ कर गए तीखी सियासी टिप्पणियां..PM मोदी को भी नहीं बख्शा
रीट परीक्षा गड़बड़ी पर लिए जा सकते हैं सख्त फैसले!
हाल ही में हुई राजस्थान (Rajasthan) की सबसे बड़ी रीट परीक्षा (Reet Exam) में हुई गड़बड़ी को लेकर मंत्रिपरिषद (Council Of Ministers) की बैठक में चर्चा होनी है. सूत्रों की माने तो जिन कर्मचारियों और अधिकारियों की पेपर लीक (Paper Leak) में संलिप्तता पाई गई है उनको बर्खास्त करने पर चर्चा होगी. इसके साथ ही जिन संस्थानों मैं परीक्षा के दौरान गड़बड़ी हुई है, उनकी स्थाई रूप मान्यता समाप्त करने का भी निर्णय किया जा सकता है.