जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम को 6:00 बजे कैबिनेट की बैठक (Gehlot Cabinet meeting) होगी. इसके आधे घंटे बाद यानी 6:30 मंत्रिपरिषद की बैठक होगा. मुद्दा क्या होगा, फिलहाल इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया गया है (No Agenda Disclosed Of Gehlot Cabinet meet) लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा ही अहम होगा. दरअसल पिछले कुछ दिनों से सूबे में हो रहे अपराध ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. कयास लगाया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में राजस्थान की कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा होगा. सूत्रों की मानें तो बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और पूर्व की बजट घोषणा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं .
पहले मंत्रिमंडल फिर मंत्रिपरिषद: शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिमंडल की बैठक होगी. इसके आधा घण्टे बाद यानी 6:30 पर मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. हालांकि इससे पहले जब कैबिनेट बुलाई थी उस वक्त मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद दोनों एक थी, लेकिन इस बार दोनों को एक साथ नही बुलाया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि पहले कैबिनेट में कुछ विशेष प्रस्तावों पर चर्चा होगी . इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी , जिसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा संभव है.