जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शनिवार शाम को 5 बजे (Cabinet meeting on Saturday) होगी. इसके आधे घंटे बाद यानी 5:30 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी. मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में आधा दर्जन विभागों के करीब 11 एजेंडों पर मुहर (Issues in cabinet meeting) लगेगी.
ये हैं एजेंडे: सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में राजस्व, आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक सुधार, गृह विभाग और यूडीएच सहित करीब आधा दर्जन विभागों के 11 एजेंडों पर मुहर लगेगी. बैठक में प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में तेज बारिश की वजह से बने बाढ़ के हालातों को लेकर भी चर्चा होगी. माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में राहत पैकेज की घोषणा भी की जा सकती है. सीएम गहलोत प्रभारी मंत्रियों से जिलों के दौरे की रिपोर्ट लेंगे. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में मवेशियों में फैल रही लंपी डिजीज को लेकर भी चर्चा होगी.