जयपुर. राजस्थान में कैबिनेट बैठक को लेकर हर कोई यह कयास लगा रहा था कि इस कैबिनेट बैठक में जलदाय मंत्री (Mahesh joshi Son Rape Allegation Case) महेश जोशी अपने बेटे रोहित जोशी पर लगे दुष्कर्म के आरोपो पर अपनी सफाई देते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे सकते हैं. लेकिन मंगलवार की बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ और इस मसले पर कैबिनेट की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई.
हालांकि, कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के इस मामले में (Khachariyawas on Gehlot Cabinet Meeting) राजस्थान पुलिस पर लगाए गए आरोपों को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने यह जरूर कहा कि वह कांग्रेस की एक क्रांतिकारी विधायक हैं. उन्होंने देश की महिलाओं और बच्चियों के अधिकार को लेकर ट्वीट किया है. प्रताप सिंह ने कहा कि दिव्या मदेरणा कांग्रेस की अच्छी नेता हैं, उन्होंने जो ट्वीट किया है उनका सम्मान रखना भी कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी है.
क्या कहा खाचरियावास ने... 13 मई को सभी मंत्री प्रभारी जिलों में रखेंगे भाजपा के धर्म के नाम पर चलाए जा रहे एजेंडे के खिलाफ अपनी बात : कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों के सामने इस बात की चिंता जताई कि भाजपा और एआरएसएस लगातार राजस्थान में सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने का प्रयास कर रही है. ऐसे में सभी मंत्रियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह 13 मई को अपने अपने प्रभार जिलों में रहें और वहां भाजपा और आरएसएस की ओर से चलाए जा रहे सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने के अभियान का जवाब दें. ऐसे में जिस दिन राजस्थान में चिंतन शिविर शुरुआत होगी उस दिन सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार जिलों में मौजूद रहेंगे.
पढे़ं :Rape Case on Rohit Joshi : दिव्या मदेरणा ने उठाए राजस्थान पुलिस पर सवाल, कहा- पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराए पुलिस
1 और 2 जून को मंत्री मुख्यमंत्री को देंगे अपने विभाग के बजट घोषणाओं को लेकर रिव्यू : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों को बजट घोषणा जल्द से जल्द धरातल पर लाने की बात कही. इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह तय किया है कि 1 जून और 2 जून को सभी मंत्री अपने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री को इस बात का प्रजेंटेशन देंगे कि उनके विभाग की बजट घोषणा अभी कितनी पूरी हो सकी है. सभी मंत्री अपने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री को बजट घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट सौंपेंगे.