जयपुर. गहलोत सरकार का विधानसभा बजट सत्र 9 फरवरी से शुरू होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट में हुई बैठक (Gehlot Cabinet Meeting) में प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया. अभी प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जाएगा. राज्यपाल सत्र आहूत करने को लेकर आज्ञा जारी करेंगे.
कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Khachariyawas reviewed the cabinet meeting) ने कहा कि कैबिनेट में कोरोना की स्थितियों की समीक्षा की गई . साथ ही 9 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र बुलाने को लेकर प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है. अब राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा जाएगा . खाचरियावास ने कहा कि जिस तरीके से पिछली बार गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण के बीच शानदार बजट पेश किया था , उसी तरह से इस बार भी आम जनता के दिल को छूने वाला बजट होगा.
पढ़ें.तंगहाली के बीच मंत्रियों की ठाठ बढ़ाएंगी चमचमाती नई लग्जरी SUV Car, गहलोत सरकार ने खरीदी 30 गाड़ियां...हर गाड़ी की कीमत 27 लाख
सरकार हर वर्ग हर तबके का ध्यान इस बजट में रखेगी. विपक्ष को बोलने के लिए पिछले बजट में भी कुछ नहीं था और इस बजट में भी कुछ नहीं मिलेगा. इस तरह का शानदार बजट पेश किया जाएगा . खाचरियावास ने कहा कि बैठक में कोरोना की स्थिति की भी समीक्षा की गई. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओमिक्रोन को लेकर कहा कि वर्तमान में यह ज्यादा घातक नहीं है , लेकिन पोस्ट ओमिक्रोन क्या इम्पेक्ट होगा . इसका अभी कुछ पता नहीं है.
ओमीक्रोन के साइड इफेक्ट को लेकर हमें सजग रहना होगा . कैबिनेट के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि सभी कोरोना गाइडलाइन की पालना करें. किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतें . खाचरियावास ने कहा कि बैठक में राजस्थान इंडस्ट्री एग्रो बोर्ड सहित करीब आधा दर्जन प्रस्तावों को भी अनुमोदित किया गया है.