जयपुर.विधानसभा सत्र बुलाने के लिए आज एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल की बैठक करने जा रहे हैं. सुबह 10 बजे यह कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है जिसमें माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र को लेकर कोई नया प्रस्ताव तैयार किया जा सकता है, जो राजभवन भेजा जाएगा.
सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर नए प्रस्ताव की तैयारी - rajasthan news
राजस्थान में लगातार सियासी घमासान जारी है. वहीं, आज विधानसभा सत्र बुलाने के लिए एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल की बैठक करने जा रहे हैं. सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है.
पढ़ें-सोनिया गांधी अगर बागी विधायकों को माफ करेंगी तो हम उनके फैसले का सम्मान करेंगेः CM गहलोत
इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए भी कुछ निर्णय मंत्रिमंडल की ओर से लिए जा सकते हैं. बता दें कि विधानसभा सत्र बुलाने के लिए बीते 1 सप्ताह में ही यह तीसरी कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है. हालांकि राजभवन की ओर से दी गई आपत्तियों के चलते विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जा सका है. ऐसे में अब नया प्रस्ताव कैबिनेट की ओर से अनुमोदित होगा जिसे राजभवन भेजा जाएगा.