जयपुर.गहलोत कैबिनेट की आज बैठक (Gehlot Cabinet Meet Today) होगी. जिसमें विभिन्न बिलों पर चर्चा होगी. रीट पेपर लीक को लेकर हो रही सरकार की किरकिरी पर भी चर्चा होगी और इन आधा दर्जन बिलों में नकल विधेयक भी शामिल होगा. पहले मंत्रिमंडल की फिर मंत्रिपरिषद की बैठक होगी.
हालांकि बैठक (Gehlot Cabinet Meet Today) को लेकर कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं हुआ है ,लेकिन माना जा रहा है कि कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा होनी है. सूत्रों की मानें तो विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले बिलों को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा होनी है. रीट समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में भी विचार विमर्श किया जा सकता है.
इसके साथ ही मंत्रिपरिषद में कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन की स्थिति पर भी चर्चा संभव है. सूत्रों के मुताबिक वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों पर सख्ती का निर्णय भी हो सकता है. बैठक में शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग , एलएसजी देवस्थान विभाग , उद्योग विभाग के करीब आधा दर्जन प्रस्ताव पर निर्णय लिया जा सकता है.