जयपुर. पूरे देश में रविवार को गीता कॉन्टेस्ट का आयोजन किया (Geeta contest held in Jaipur on Sunday) गया. इसमें हजारों देशी-विदेशी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. हरे कृष्ण मूवमेंट की ओर से देश के सभी प्रमुख शहरों में ये प्रतियोगिता ऑनलाइन जबकि जयपुर, उदयपुर और भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की गई. इसमें युवा से लेकर बुजुर्ग सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया. जून के पहले सप्ताह में परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा और 26 जून को श्रेणी के आधार पर पुरस्कार दिए जाएंगे.
गीता कॉन्टेंस्ट में इस तरह के पूछे गए सवाल: श्रीमद्भागवतम के अनुसार परम सत्य के साक्षात्कार के लिए क्या क्रम है? ईश्वरीय नियम की सबसे बड़ी अवहेलना क्या मानी जाती है? अहम् ब्रह्म-अस्मि इस शब्द का क्या अर्थ है?. कृष्ण परम-साक्षी क्यों माने जाते हैं? भगवान की यह परिभाषा कि "वह जो 6 ऐश्वर्यों से परिपूर्ण हैं", किसने दी? वेदों में भगवान की उपमा किससे की गई है? मृत्यु के समय मनुष्य को नवीन जीवन मार्ग पर कौन ले जाता है? भगवत गीता का ज्ञान अर्जुन को क्यों दिया गया? जैसे सवाल परीक्षा में पूछे गए.