राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Assembly Session : महिला विधायक ने पति के अंत्येष्टि स्थल को पर्यटन स्थल बनाने की उठाई मांग - burial site as tourist destination

राजस्थान विधानसभा में बजट बहस (Rajasthan Assembly Session) के दौरान कांग्रेस विधायक गायत्री देवी ने दिवंगत पति कैलाश त्रिवेदी के अंत्येष्टि स्थल को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की है. इस दौरान (MLA Indira Meena Targets Satish Poonia) विधायक इंदिरा मीणा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ भी निशाना साधा.

Rajasthan Assembly
Rajasthan Assembly

By

Published : Feb 25, 2022, 9:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को बजट पर बहस (budget debate in rajasthan assembly) के दौरान कांग्रेस विधायक गायत्री त्रिवेदी ने अपने दिवंगत पति कैलाश त्रिवेदी के अंत्येष्टि स्थल को पर्यटन स्थल बनाए जाने की मांग की. वहीं कांग्रेस महिला विधायक इंदिरा मीणा सदन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के (MLA Indira Meena Targets Satish Poonia) खिलाफ निशाना साधा.

सदन में बजट बहस में शामिल होते हुए सहाड़ा से कांग्रेस विधायक गायत्री त्रिवेदी ने कई शेरो शायरी की. इस दौरान गायत्री त्रिवेदी ने बजट की खूबियां भी गिनाई और इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार भी जताया. साथ ही गायत्री त्रिवेदी ने कहा कि 'हमारे साहब ने कोरोना काल में यानी जनता की सेवा करते करते अपने प्राण त्याग दिए ऐसे में उनको जहां जलाया वहां शमशान ना होकर उसे स्मृति संस्थान और पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए.

सतीश पूनिया पर साधा निशाना :वहीं बामनवास से कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा ने बजट बहस में शामिल होते हुए बजट की खूबी तो गिनाई. लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया के 'काली दुल्हन' वाले विवादित बयान को लेकर निशाना भी साधा.

यह भी पढ़ें- Satish Poonia controversial statement : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान, 'काली दुल्हन' से की राजस्थान के बजट की तुलना

इंद्रा मीणा ने कहा जिस प्रकार सतीश पूनिया ने महिलाओं को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की थी और काली दुल्हन कहा था. अब जब वो अपने क्षेत्र में जाएंगे तो वहां की जनता उन्हें काले झंडे दिखाने का काम करेगी. बजट पर बहस के दौरान सदन में भाजपा विधायक नरेंद्र नगर ने ऊंट को राज्य पशु बनाए जाने से हो रही परेशानी का हवाला देकर ऊंट से राज्य पशु का टैग हटाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details