राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: NWREU कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक, AIRF के जनरल सेक्रेटरी ने किया संबोधित - राजस्थान रेलवे

रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को लेकर विरोध के चलते शुक्रवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. जिसे ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी गौरव मिश्रा ने संबोधित किया.

जयपुर न्यू समाचार, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन, jaipur new news, north western railway employees union, राजस्थान रेलवे, rajsthan railway

By

Published : Nov 2, 2019, 12:49 AM IST

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से रेलवे को निजी हाथों में देने के बाद से ही रेलवे यूनियन ने केंद्र सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया है. ऐसे में शुक्रवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. जिसे ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी गौरव मिश्रा ने सभी को संबोधित किया.

NWREU कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक

इस दौरान बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने गौरव मिश्रा से रेलवे को निजी हाथों में देने और अपनी परेशानियों से संबंधित सवालों को मिश्रा से पूछा, तो उन्होंने ने सभी कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब भी दिया और उन्हें रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की बात भी कहीं. इस दौरान मिश्रा ने कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी परेशानी रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को लेकर है.

यह भी पढ़ें- टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

वहीं, मिश्रा ने कहा की अब हमारी यूनियन ने हमारे कार्यकर्ताओं को जोड़ना भी शुरू कर दिया है. यह केवल रेलवे कर्मचारियों के लिए ही नहीं है. यह सभी उपभोक्ताओं के लिए भी है. ऐसे में हमने अब उपभोक्ताओं को भी जोड़ना शुरू कर दिया है. साथ ही कहा कि यदि सरकार की ओर से रेलवे को निजी हाथों में दिया गया तो एक बड़ा जन आंदोलन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details