जयपुर.अब तक जयपुर पेट्रोलियम निदेशक और खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेशक के तौर पर कार्यरत गौरव गोयल ने जेडीसी का पदभार संभाला. कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे.
गोयल ने अभियांत्रिकी निदेशक प्रथम और द्वितीय से वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट की जानकारी भी ली. साथ ही प्रोजेक्ट्स को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं अतिरिक्त आयुक्त पीआरएन से पृथ्वीराज नगर योजना में चल रहे नियमन शिविरों की जानकारी भी प्राप्त की. इस दौरान गौरव गोयल ने जेडीए का राजस्व बढ़ाने के लिए भूखंडों की नीलामी, बकाया शहरी जमाबंदी की वसूली, नीलाम किए गए भूखंडों के पट्टों की स्थिति, मौके पर भूखंडों पर अतिक्रमण और भूखंडों के डिमार्केशन की समीक्षा करने के साथ ही, जेडीए परिसंपत्तियों को किराए पर देने और नवीनीकरण कर राजस्व बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देश दिए. गोयल ने आमजन के कार्य पारदर्शिता और जवाबदेहिता के साथ पूर्ण करने के उद्देश्य से प्रक्रियाओं के सरलीकरण, ऑनलाइन पोर्टल, आईटी के माध्यम से सेवा प्रदान को बढ़ावा देने और Re-development को भी प्रोत्साहित किए जाने की भी बात कही.