राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: राजस्व अर्जित करना और Pending Project को पूरा करना प्राथमिकता : जेडीसी गौरव गोयल - ring road project

आम आदमी को बेहतर सुविधा देना प्राधिकरण की प्राथमिकता होनी चाहिए. ये कहना है नवनियुक्त जेडीसी गौरव गोयल का. Etv Bharat से खास बातचीत में गौरव गोयल ने कहा कि जेडीए प्रशासन का फोकस अब राजस्व अर्जित करने के साथ-साथ पेंडिंग प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करना होगा.

jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  JDA Project  JDC gaurav goyal  special conversation with etv bharat  ring road project  earning revenue
जेडीसी गौरव गोयल से खास बातचीत

By

Published : Jul 7, 2020, 1:30 AM IST

जयपुर.जेडीए का कार्यभार संभालते ही जेडीसी गौरव गोयल ने राजस्व बढ़ाने पर फोकस किया है. गौरव गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि भूखंडों की नीलामी, बकाया शहरी जमाबंदी की वसूली, नीलाम किए गए भूखंडों के पट्टों की स्थिति, मौके पर भूखंडों पर अतिक्रमण और भूखंडों के डिमार्केशन की समीक्षा करने के साथ ही, जेडीए परिसंपत्तियों को किराए पर देने और नवीनीकरण कर राजस्व बढ़ाने के प्रयास करने पर फोकस रहेगा. गोयल ने आमजन के कार्य पारदर्शिता और जवाबदेहिता के साथ पूर्ण करने के उद्देश्य से प्रक्रियाओं के सरलीकरण, ऑनलाइन पोर्टल, आईटी के माध्यम से सेवा प्रदान को बढ़ावा देने और Redevelopment को भी प्रोत्साहित किए जाने की भी बात कही.

जेडीसी गौरव गोयल से खास बातचीत

जेडीसी ने कहा कि जेडीए प्रॉपर्टी की बेहतर तरीके से जानकारी उपलब्ध कराकर, प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक व्यक्तियों को जेडीए की संपत्तियां उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके लिए प्राइम लोकेशन और जेडीए क्षेत्राधिकार के संपत्तियों को नीलामी और आवंटित किए जाने के लिए योजना तैयार की जा रही है. गोयल ने भारत सरकार पीएसयूआई, राज्य सरकार और उनकी उपक्रमों की संपत्तियों के उचित निस्तारण कर संपत्ति की नीलामी और आवंटित किए जाने के लिए योजना तैयार करने की भी बात कही. साथ ही भूमि और संपत्ति संबंधित प्रकरणों का भी शीघ्र निस्तारण करने, कोर्ट केस से प्रभावित भूखंडों का निस्तारण कर उनका ऑक्शन कर राजस्व बढ़ाने की बात कही.

यह भी पढ़ेंःसावन की पहली बारिश में जमवारामगढ़ बांध पर आया पानी

जेडीसी गौरव गोयल ने रिंग रोड परियोजना को लेकर कहा कि एनएचएआई से वार्ता कर क्लोवरलीफ में आ रही समस्याओं और बाधाओं को जल्द दूर करने, और तीव्र गति से कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जेडीए के सोडाला एलिवेटेड, दांतली और सीतापुरा आरओबी प्रोजेक्ट के काम को भी गति देने की बात कही.

वहीं जेडीए ने आवासीय ग्रुप हाउसिंग, व्यवसायिक, संस्थानिक, फार्म हाउस और रिसोर्ट इत्यादि भू उपयोग भूखंड आदि परिसंपत्तियों को लेकर ऑक्शन और आवंटन कर राजस्व अर्जित करने के दिशा निर्देश भी दिए हैं. वहीं साल 2013 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक रंजन ने भी बतौर जेडीए सचिव कार्यभार संभाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details