राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व पर्यटन दिवस : गैटोर की आकर्षक छ​तरियां हैं राजा-महाराजाओं का समाधि स्थल - gator ki chhatris jaipur

गैटोर की ये छतरियां जयपुर के राजा-महाराओं का समाधिस्थल है. यहां जयपुर के संस्थापक राजा सवाई जयसिंह द्वितीय से लेकर आखिरी शासक महाराजा माधोसिंह द्वितीय की समाधियां हैं. हिन्दू राजपूत स्थापत्य कला और पारंपरिक मुगल शैली के बेजोड़ संगम का प्रतीक ये छतरियां अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं.

गैटोर की आकर्षक छ​तरियां
गैटोर की आकर्षक छ​तरियां

By

Published : Sep 27, 2021, 7:03 AM IST

जयपुर.नाहरगढ़ पहाड़ियों की तलहटी में शांत और सुरम्य स्थल पर बनी गैटोर की छ​तरियों का अपना इतिहास रहा है. 18वीं सदी में जयपुर जैसे सुनियोजित और खूबसूरत शहर की कल्पना करने और उसे साकार रूप देने वाले कछवाहा वंश के राजाओं की दिवंगत आत्माओं का ठौर अगर कहीं है, तो वो है गैटोर.

असल में, गैटोर की ये छतरियां जयपुर के राजा-महाराओं का समाधिस्थल है. यहां जयपुर के संस्थापक राजा सवाई जयसिंह द्वितीय से लेकर आखिरी शासक महाराजा माधोसिंह द्वितीय की समाधियां हैं. हिन्दू राजपूत स्थापत्य कला और पारंपरिक मुगल शैली के बेजोड़ संगम का प्रतीक ये छतरियां अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं. इतिहासकार देवेन्द्र कुमार भगत के अनुसार यहां दिवंगत राजाओं का दाहसंस्कार करने के बाद राजा की स्मृति स्वरूप ये समाधियां बनाई गई.

राजा-महाराजाओं का समाधि स्थल गैटोर

सभी समाधियां सबंधित राजा महाराजा के व्यक्तित्व और उनकी पदवी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई. गैटोर की छतरियां प्रमुख रूप से तीन चौकों में निर्मित हैं. यहां केन्द्र में 20 खंभों पर टिकी छतरी जयपुर के संस्थापक राजा सवाई जयसिंह की है. ताज मार्बल से बनी इस समाधि के पत्थरों पर की अद्भुद शिल्पकारी भी देखने को मिलती है. जिसका निर्माण उनके पुत्र ईश्वरी सिंह ने करवाया था.

गैटोर की आकर्षक छ​तरियां

समाधि के चारों ओर युद्ध, शिकार, वीरता और संगीतप्रियता के शिल्प मूर्तमान हैं. वहीं बाई ओर राजा सवाई मानसिंह की संगमरमर निर्मित छतरी है. चूंकि राजा मानसिंह होर्स पोलो के चैम्पियन थे. इसलिए उनकी छतरी में घोड़ों को भी उकेरा गया है. इसके अलावा यहां महाराजा माधोसिंह द्वितीय और उनके पुत्रों की भी समाधियां बनी हुई हैं.

पढ़ें - उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का जैसलमेर दौरा : भारत-पाक सीमा पर तनोट माता के किए दर्शन, लोंगेवाला युद्धस्थल का अवलोकन

दूसरे चौक में एक विशाल छतरी भी है. राजपरिवार के तेरह राजकुमारों और एक राजकुमारी की महामारी से एक साथ हुई मौत के बाद ये छतरी उन सभी की स्मृति में बनाई गई. वहीं तीसरे चौक में राजा जयसिंह, महाराजा रामसिंह, सवाई प्रतापसिंह और जगतसिंह की समाधियां हैं. हालांकि महाराजा ईश्वरी सिंह का यहां अंतिम संस्कार नहीं हुआ. देवेन्द्र कुमार भगत ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि ईश्वरी सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या की थी.

गैटोर की आकर्षक छ​तरियां

इस दौरान जनता का विद्रोह बढ़ता देख उनका अंतिम संस्कार सिटी पैलेस के नजदीक ही हुआ. वर्तमान में चौगान स्टेडियम के पास ईश्वरी सिंह की छतरी है. आपको बता दें कि आज भी राजपरिवार के दिवंगतों का अंतिम संस्कार यहीं होता है. हालांकि महारानियों की छतरियां आमेर रोड है. पूर्व में गैटोर की छतरियों की देखरेख की जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग की थी. लेकिन 2008 से इनका रखरखाव और संरक्षण सिटी पैलेस प्रशासन देख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details