राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाड़मेर में पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन अक्टूबर 2020 तक ले जाने का लक्ष्य : खान मंत्री

बाड़मेर में पाइप लाइन के जरिए लोगों को घरेलू गैस मिल सकेगी. राजस्थान विधानसभा में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जानकारी दी है. खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के अनुसार अक्टूबर 2020 बाड़मेर में उपभोक्ताओं को घरेलू गैस देने का लक्ष्य है.

By

Published : Jul 9, 2019, 6:08 PM IST

खान मंत्री प्रमोद जैन भाया


जयपुर. गैस के लिए सिलेंडर लेने की परेशानी अब बहुत जल्द खत्म हो जाएगी. प्रदेश में पाइपलाइन के जरिए उपभोक्ताओं को घरेलू गैस की सप्लाई की जाएगी. इसकी शुरुआत बाड़मेर से होगी. बाड़मेर में इस दिशा में काम हो चुका है. खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की माने तो अक्टूबर 2020 तक बाड़मेर में उपभोक्ताओं को घरेलू गैस देने का लक्ष्य है.

मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में लगे एक सवाल के जवाब में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि बाड़मेर जिले में सिवाना में 15 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर 1248 घरेलू कनेक्शन, पचपदरा और बालोतरा में से 30 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर 3059 घरेलू कनेक्शन और रामसर बाड़मेर में 44 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर 3681 घरेलू गैस कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है.

पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन अक्टूबर 2020 तक

भाजपा विधायक मदन प्रजापत के प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर में गैस भंडार भारत सरकार द्वारा निर्धारित पॉलिसी के अनुसार कंपनियों को आवंटित किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि 29 सितंबर 2018 को एक कंपनी को बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर जिलों में पाइप लाइन से घरेलू गैस दिए जाने के लिए अधिकृत किया है और वह इस काम में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details