राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

21वीं सदी के दौर में घूंघट और बुर्का प्रथा सही नहीं इसे हटाने के लिए चलना चाहिए अभियान : अशोक गहलोत

जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सिखों के गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शब्द कीर्तन का आयोजन हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव के सिद्धांतों को अपनाने की बात कही और महिला अधिकारों को लेकर भी अपनी राय रखी.

CM Ashok Gehlot, सिखों के गुरु नानक देव जी
राजस्थान में प्रचलित घूंघट प्रथा से भी बनानी होगी दूरी : CM

By

Published : Dec 4, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 9:37 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार के दिन आवास पर आयोजित शब्द कीर्तन के दौरान कहां कि गुरु नानक देव के बताए हुए रास्ते और सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने हमेशा मानव सेवा और सच बोलने का साहस दिखाने की बात कही है.

घूंघट प्रथा से भी बनानी होगी दूरी, बुर्का भी 21 वीं सदी में सार्थक नहीं : अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने 550 वर्ष पहले महिलाओं को समानता का अधिकार देने की वकालत की थी. हमें महिलाओं का हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसी महिला की कोख से हमने जन्म लिया है. आज हम 21वीं सदी के दौर में हैं. इंटरनेट और मोबाइल क्रांति के दौर में हैं. राजस्थान में जहां घूंघट प्रथा ज्यादा प्रचलन में है, उसे दूर करना चाहिए. इसके लिए पुरूषों को भी आगे आना चाहिए.

पढ़ेंःये है 'खुशियों की पाठशाला', यहां पर समझेंगे आखिर क्या सोचते हैं बच्चे

मुख्यमंत्री ने कहा कि ना केवल घूंघट बल्कि बुर्का प्रथा को खत्म करने की हर किसी को वकालत करनी चाहिए. हमें समाज में इन मुद्दों को लेकर जागरूकता लानी होगी. मुख्यमंत्री के साथ ही इस बात की वकालत करते हुए कांग्रेस विधायक शकुंतला रावत ने कहा कि घूंघट पर अब समाज को सोचना होगा.

पढ़ेंःNRC धार्मिक आधार पर देशभर में लागू करने की योजना नहीं : केंद्र

क्योकि अगर किसी को सम्मान देना है तो सर ढक लेना सम्मान का प्रतीक हो सकता है. लेकिन चेहरा छिपाकर रहना गलत है. वहीं उन्होंने बुर्के को लेकर कहा कि मुस्लिम समाज के धर्म गुरु अगर अनुमति दें तो बुर्का को भी दूर करना चाहिए.

Last Updated : Dec 4, 2019, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details