राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस और यूथ कांग्रेस एनएसयूआई में गैप आ गया हैः मुख्यमंत्री गहलोत - Rajasthan News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली में युवाओं को लाने की जिम्मेदारी एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस को सौंपी गई है. इसके लिए यूथ कांग्रेस को 25 हजार और एनएसयूआई को 20 हजार कार्यकर्ताओं को लाने का टारगेट दिया गया है. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ समय से लग रहा है कि यूथ कांग्रेस एनएसयूआई और मुख्य कांग्रेस के बीच एक गैप आ गया है, इसे दूर करना जरूरी है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न्यूज, Chief Minister Ashok Gehlot News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Jan 22, 2020, 9:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 28 जनवरी को अल्बर्ट हॉल में होने वाली राहुल गांधी की रैली को 'युवा आक्रोश रैली' नाम दिया गया है. रैली में युवाओं को लाने की जिम्मेदारी एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस को सौंपी गई है. इसके लिए यूथ कांग्रेस को 25 हजार और एनएसयूआई को 20 हजार कार्यकर्ताओं को लाने का टारगेट दिया गया है. वहीं, रैली की तैयारियों को लेकर बुधवार को जयपुर में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ.

मुख्य कांग्रेस और यूथ कांग्रेस एनएसयूआई में गैप आ गया हैः मुख्यमंत्री गहलोत

बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं से कहा कि पिछले कुछ समय से लग रहा है कि यूथ कांग्रेस एनएसयूआई और मुख्य कांग्रेस के बीच एक गैप आ गया है, इसे दूर करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इन दोनों संगठनों के कमजोर होने से कांग्रेस कमजोर हुई है. सीएम ने युवाओं से कहा कि केवल अखबारों में खबर छपवा लेने से कोई नेता नहीं बन जाता, इसके लिए कॉलेज, मोहल्ले, गांव, शहर और जिले में लोगों से मिलने जुलने और उनके लिए संघर्ष करने की प्रवृत्ति को जीवन में अपनाना होगा.

पढ़ें- यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में गहलोत, पायलट और अशोक चांदना में खूब चले शब्द बाण

इस दौरान सीएम गहलोत ने यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर रैली में युवा बड़ी तादात में आए तो इस रैली की सफलता आपके सर पर होगी. लेकिन अगर इस रैली में युवा पर्याप्त संख्या में नहीं आते हैं तो फिर ये रैली हम लोगों की कहलाएगी. गहलोत ने कहा कि ऐसे में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई को चैलेंज है कि वो इस रैली में ज्यादा से ज्यादा युवा लेकर आए.

पढ़ें-जयपुर में 28 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली'

कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि उन्हें बतौर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष 7 साल पूरे होने को हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही यूथ कांग्रेस के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में उनका यह कार्यक्रम आखिरी कार्यक्रम होगा. उन्होंने सभी युवाओं से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाने की अपील की.

युवाओं को लाने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरूः अभिमन्यु पूनिया

वहीं, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि उनके संगठन की ओर से प्रदेश भर में युवाओं को जयपुर लाने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है और इसमें संसाधन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी विधायक, मंत्रियों और सरकार की होगी.

कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश इकाई और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. इस बैठक के बाद पार्टी पदाधिकारियों को राहुल गांधी की रैली के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए और सभी को बैठक में कार्यकर्ताओं को लाने का टारगेट भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details