जयपुर. राजस्थान में 28 जनवरी को अल्बर्ट हॉल में होने वाली राहुल गांधी की रैली को 'युवा आक्रोश रैली' नाम दिया गया है. रैली में युवाओं को लाने की जिम्मेदारी एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस को सौंपी गई है. इसके लिए यूथ कांग्रेस को 25 हजार और एनएसयूआई को 20 हजार कार्यकर्ताओं को लाने का टारगेट दिया गया है. वहीं, रैली की तैयारियों को लेकर बुधवार को जयपुर में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ.
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं से कहा कि पिछले कुछ समय से लग रहा है कि यूथ कांग्रेस एनएसयूआई और मुख्य कांग्रेस के बीच एक गैप आ गया है, इसे दूर करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इन दोनों संगठनों के कमजोर होने से कांग्रेस कमजोर हुई है. सीएम ने युवाओं से कहा कि केवल अखबारों में खबर छपवा लेने से कोई नेता नहीं बन जाता, इसके लिए कॉलेज, मोहल्ले, गांव, शहर और जिले में लोगों से मिलने जुलने और उनके लिए संघर्ष करने की प्रवृत्ति को जीवन में अपनाना होगा.
पढ़ें- यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में गहलोत, पायलट और अशोक चांदना में खूब चले शब्द बाण
इस दौरान सीएम गहलोत ने यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर रैली में युवा बड़ी तादात में आए तो इस रैली की सफलता आपके सर पर होगी. लेकिन अगर इस रैली में युवा पर्याप्त संख्या में नहीं आते हैं तो फिर ये रैली हम लोगों की कहलाएगी. गहलोत ने कहा कि ऐसे में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई को चैलेंज है कि वो इस रैली में ज्यादा से ज्यादा युवा लेकर आए.