जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए विशाखापट्टनम से ट्रक कन्टेनर में तस्करी कर लाया जा रहा 1205 किलो गांजा बरामद किया (Ganja worth Rs 3 crore seized in Chittorgarh) है. पुलिस ने इस मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. प्लास्टिक की 364 थैलियों में भरकर गांजा ला रहे तस्कर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले और हरियाणा में स्थानीय तस्करों को इसे सप्लाई करने वाले थे. उससे पहले ही सीआईडी सीबी टीम ने तस्करों को दबोच लिया. पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई है.
एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि तस्कर राजू पुरी गोस्वामी, जितेंद्र पुरोहित और प्रहलादराय सोनी को गिरफ्तार किया गया है. इन तस्करों की हर गतिविधियों पर सीआईडी सीबी की टीम पिछले दो-तीन महीनों से नजर रख रही थी. इसी दौरान बुधवार को विशाखापट्टनम से भीलवाड़ा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के इनपुट मिले. इनपुट पर सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम प्रभारी डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में एक टीम गठित कर बुधवार शाम चित्तौड़गढ़ की ओर रवाना की गई. जहां टीम को सूचना मिली कि गुरुवार को तस्कर बन्द बॉडी कन्टेनर में गांजा तस्करी कर सांवरियाजी से भादसोड़ा होकर कपासन की ओर आ रहे हैं.
कपासन थाना क्षेत्र में नाकाबंदी में पकडा ट्रक कंटेनर: डीआईजी क्राइम ब्रांच राहुल प्रकाश ने बताया कि सीआईडी सीबी की टीम ने सूचना पर गुरुवार रात को थानाधिकारी कपासन फूलचंद के सहयोग से रोलिया कॉलपुरा रोड पर स्वामी विवेकानंद राजकीय स्कूल के पास नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कंटेनर को रुकवाया गया. चालक सीट पर बैठे राजू पुरी व बगल में बैठे जितेंद्र पुरोहित और प्रहलादराय सोनी से पूछताछ की तो वे घबरा गए. सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने कंटेनर में प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों की आड़ में विशाखापट्टनम से गांजा तस्करी कर लाना बताया.