फरीदाबाद:पुलिस ने फरीदाबाद के एक होटल से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इनमें से एक यूपी के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का रिश्तेदार है. दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि फरीदाबाद के एक होटल में गैंगस्टर विकास दुबे छिपा हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस ने फरीदाबाद के एक होटल में रेड की, रेड के दौरान वहां विकास दुबे नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने 2 लोग गिरफ्तार किए. जिसमें एक विकास दुबे का रिश्तेदार भी शामिल है. पुलिस को शक है कि वहां गैंगस्टर विकास दुबे भी मौजूद था. अब सूचना के बाद यूपी एसटीएफ की एक टीम फरीदाबाद के लिए रवाना हो गई है.
फरीदाबाद से गैंगस्टर विकास दुबे के रिश्तेदार समेत दो गिरफ्तार मिली जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के इस होटल में गैंगस्टर विकास दुबे के रिश्तेदार के नाम पर कमरा बुक किया गया था. जिसकी भनक पुलिस को लग गई थी. इसके बाद राजस्थान CIA, यूपी STF और फरीदाबाद CIA की टीम ने मिलकर होटल को घर लिया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-राजस्थान में भी हो सकता है गैंगस्टर विकास दुबे, राजस्थान पुलिस के संपर्क में यूपी ATS
पुलिस ने कब्जे में लिए सीसीटीवी कैमरा
इस दौरान पुलिस ने पूरा होटल चेक किया और होटल स्टाफ से पूछताछ की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल का सीसीटीवी अपने कब्जे में ले लिया है. बड़खल चौक पर बने इस ओयो होटल में करीब 30 से 35 जवान और अधिकारी सादा वर्दी में पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. कुछ देर वहां ठहरने के बाद पुलिस दल वहां से निकल गया.
गैंगस्टर को पकड़ने में लगी 40 टीमें
बता दें कि कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में यूपी पुलिस की 40 टीमें लगी हुई हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कानपुर के आसपास का पूरा इलाका छान दिया है. पुलिस यूपी-एमपी बॉर्डर, यूपी-नेपाल बॉर्डर तक पर नजर गड़ाए हैं. कानपुर से निकल कर जाने वाले सभी हाईवे और सड़कों पर पुलिस ने चेकिंग तेज कर दी है. हर रोज पुलिस टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. लेकिन विकास दुबे का कोई सुराग नहीं मिल रहा है.
विकास दुबे ने की 8 पुलिसकर्मियों की हत्या
गैंगस्टर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके साथियों ने जमकर फायरिंग की थी. इस हमले में डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जिसके बाद पूरे प्रदेश भर में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि विकास दुबे को पुलिस की दबिश की पहले से जानकारी थी. जब पुलिस वहां पहुंची तो विकास दुबे और उसको साथी पूरी तरीके से तैयार थे और उन्हें अपने साथियों को बुलाने का मौका मिल गया. उन्होंने एक नहीं बल्कि आसपास के तीन चार मकानों की छतों से चढ़कर घेराबंदी की थी. जैसे ही पुलिस पार्टी वहां पहुंची, उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे पुलिस के पास संभलने तक का वक्त नहीं मिला. एक लाख का इनामी विकास दुबे और उसके गुर्गे ने पेशेवर शूटरों की तरीके से ऊंचाई का भरपूर लाभ उठाते हुए पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया.
पढ़ें-बदमाशों ने पाली-जोधपुर हाईवे पर पिस्तौल दिखाकर जीप लूटी
विकास दुबे पर चौबेपुर थाने में दर्ज केस
कानपुर के चौबेपुर थाने में विकास दुबे के खिलाफ 8 केस दर्ज हैं. इनमें हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर मुकदमे हैं. पिछले करीब तीन दशक से अपराध की दुनिया से विकास दुबे का नाम जुड़ा हुआ है. कई बार उसकी गिरफ्तारी भी हुई लेकिन उसे अभी तक किसी मामले में सजा नहीं मिली. इस पर एक लाख का इनाम भी था.
इन केसों के विकास दुबे पर आरोप
- 2000 में कानपुर के शिवली थाना क्षेत्र स्थित ताराचंद इंटर कॉलेज के सहायक प्रबंधक सिद्धेश्वर पांडेय की हत्या के केस में विकास दुबे के खिलाफ नामजद केस दर्ज
- 2000 में ही विकास दुबे के पर रामबाबू यादव की हत्या के मामले में साजिश रचने का आरोप
- 2004 में एक केबल व्यवसायी की हत्या में विकास दुबे का नाम
- साल 2001 में विकास दुबे पर थाने के अंदर घुसकर यूपी के तत्कालीन राज्य मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या का आरोप
- 2018 में विकास दुबे पर अपने चचेरे भाई अनुराग पर भी जानलेवा हमला कराने का आरोप